गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा, “PM मोदी गुजरात की जनता को अब नहीं पहचानते हैं। अगर वह गुजरात की जनता से कटे नहीं होते, तो यहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं.”
गृहमंत्री चुनाव लड़ने से डर क्यों रहे हैं- Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृमंत्री पर आरोप लगाया कि वो अपनी सीट गांधीनगर में प्रत्यशियों को डरा धमका रहे हैं. प्रियंका ने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले 16 प्रत्याशियों को डरा-धमकाकर बैठा दिया गया. आप गृह मंत्री हो, आपके पास देश की पूरी सत्ता है…. और आप एक चुनाव लड़ने से डर रहो हो.”
गृह मंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले 16 प्रत्याशियों को डरा-धमकाकर बैठा दिया गया।
आप गृह मंत्री हो, आपके पास देश की पूरी सत्ता है।
.. और आप एक चुनाव लड़ने से डर रहो हो।
: @priyankagandhi जी
📍 बनासकांठा, गुजरात pic.twitter.com/CqTgES8IoJ
— Congress (@INCIndia) May 4, 2024
आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी हैं, जो एक महल में रहते हैं-Priyanka Gandhi
वहीं पीएम मोदी के राहुल गांधी को शहज़ादा कहने पर प्रियंका गांधी ने कहा, “वे मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि कैसे यह शहजादा आपकी समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर पैदल चला…दूसरी तरफ आपके शहंशाह नरेंद्र मोदी हैं, जो एक महल में रहते हैं. क्या आपने उसे टेलीविजन पर देखा है?… उसके चेहरे पर धूल का एक भी कण दिखाई नहीं देता… वह आपकी समस्याओं को कैसे समझ सकता है?”
#WATCH बनासकांठा, गुजरात: एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, “वे मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि कैसे यह शहजादा आपकी समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर पैदल चला…दूसरी तरफ आपके शहंशाह… pic.twitter.com/UYDdiuedYe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
अब फिजूल की बातें करने लगे हैं प्रधानमंत्री-Priyanka Gandhi
वहीं पीएम पर झूठ बोलने के साथ ही फिजूल बातें करने का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री आपके सामने झूठ तो बहुत बोलते हैं, लेकिन अब फिजूल की बातें करने लगे हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं कि अगर आपके पास दो भैंसे हैं, तो कांग्रेस एक भैंस चुरा लेगी! 55 साल देश में कांग्रेस की सरकार रही है. जरा बताइए हमने किसकी भैंस चुराई, हमने किसके मंगलसूत्र पर आंच आने दी.”
प्रधानमंत्री आपके सामने झूठ तो बहुत बोलते हैं, लेकिन अब फिजूल की बातें करने लगे हैं।
प्रधानमंत्री कहते हैं कि अगर आपके पास दो भैंसे हैं, तो कांग्रेस एक भैंस चुरा लेगी!
55 साल देश में कांग्रेस की सरकार रही है। जरा बताइए हमने किसकी भैंस चुराई, हमने किसके मंगलसूत्र पर आंच आने दी।… pic.twitter.com/32db9n8QrI
— Congress (@INCIndia) May 4, 2024
प्रियंका गांधी ने कहा, “मोदी जी ने अगर 10 साल में कुछ किया होता, तो अपनी कामयाबी पर यह चुनाव लड़ सकते थे. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है.. नरेंद्र मोदी और BJP यह चुनाव धर्म की बातों पर, चोरी और पाकिस्तान पर लड़ रहे हैं.”