Monday, December 23, 2024

Ragneeti wedding: बहन की शादी में नहीं शामिल होंगी प्रियंका? परिणीति के लिखा इस्टा पोस्ट

रविवार, 24 सितंबर फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति के लिए बड़ा दिन है. लंबे समय बाद ऐसा मौका है जब फिल्म इंडस्ट्री की कोई अदाकार एक राजनेता की दुल्हन बनने जा रही है. राजस्थान का उद्यपुर एक ऐसी ही भव्य शादी का गवाह बनने जा रहा है जब रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आप नेता राघव चड्ढा शादी के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. शुक्रवार को दुल्हा दुल्हन शादी से पहले उदयपुर के लिए उद्यपुर पहुंच गए है. समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे मेहमानों को भी उदयपुर हवाई अड्डे पर देखा जा रहा है.

उदयपुर नहीं आ रही है प्रियंका ?

इस बीच खबर है कि दुल्हन की चचेरी बहन और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इस बड़ी शादी को मिस करने वाली हैं. पहले चर्चा थी की प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती के साथ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल होंगी. लेकिन अब वो भी संभव नहीं लग रहा है. प्रियंका ने शनिवार परिणीति को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद ये बात और साफ हो गई है कि प्रियंका शायद ही उदयपुर आ रही है. प्रियंका ने अपनी इंस्टा पोस्ट पर परिणीति की फोटो शेयर करते हुए लिखा – मुझे आशा है कि आप अपने बड़े दिन पर भी इसी तरह खुश और संतुष्ट होंगे छोटी ….हमेशा आपके लिए ढेर सारा प्यार चाहता हूं. (फोटो में परिणीति हाथ में गिलास लिए चिल करती नजर आ रही हैं.)

Priyanka post for sister Parineeti
Priyanka post for sister Parineeti

 

फिल्मफेयर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण अपनी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा की शादी में शामिल नहीं होंगी. क्वांटिको अभिनेत्री ने पिछली बार अपनी भारत यात्रा के दौरान दिल्ली में परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई में शिरकत की थी. दोनों की सगाई इस साल 13 मई को हुई थी.

वैसे प्रियंका की मां मधु चौपड़ा शुक्रवार को ही भतीजी की शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंच गई है.

शादी का जश्न हुआ शुरू

बात अगर शादी के जश्न की करें तो उसकी शुरुवात 20 सिंतबर यानी गुरुवार से ही हो गई थी. 20 सितंबर को दिल्ली में दूल्हे राघव चड्ढा के आवास पर एक सूफी नाइट का आयोजिन किया गया था. इस निजी कार्यक्रम में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुई थी.

वहीं दुल्हन परिणीति की मेहंदी की रस्म आज 22 सितंबर को होने वाली है.

मीडिया रिपोर्टस की माने तो उदयपुर में भव्य शादी के लिए 100 निजी सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर रहेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछोला झील में चार से पांच नावों पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए जाएंगे, जो भव्य समारोह का गवाह बनेंगे.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी में क्या पहनेंगे

परिणीति डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कपड़ों में दुल्हन बनेंगी.बताया जा रहा है कि, “परिणीति और मनीष के बीच लंबी दोस्ती है. मनीष परी के स्टाइल से अच्छी तरह वाकिफ है और वह अपनी शादी के लिए क्या चाहती है. इसलिए, अभिनेत्री हमेशा स्पष्ट थी कि वह मनीष मल्होत्रा ​​की दुल्हन बनेगी. परिणीति अपनी शादी के लिए बेसिक सॉलिड पेस्टल रंग का लहंगा पहनने जा रही हैं. वह स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ लुक को निखारेंगी.”

वहीं, राघव सभी समारोहों में अपने चाचा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेंगे.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: ‘नफ़रत के बाज़ार…’: राहुल ने दानिश अली से की मुलाकात, दिखाई एकजुटता

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news