वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में अब श्रद्धालुओं को मंगला आरती और भोग आरती में जाने के लिए अधिक पैसे देने होंगे. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया गया है कि एक मार्च से मंगला आरती का टिकट 350 रुपए की जगह 500 रुपए, और सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्यान भोग आरती का टिकट 180 रुपए की जगह 300 रुपए करने का हो जायेगा. नया रेट 1 मार्च से लागू कर दिया जायेगा.
न्यास बोर्ड के अध्यक्ष नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए टिकट के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. मंदिर में एकरूपता लाने के लिए पुजारियों और अर्चकों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित कर दिए गए हैं.