Wednesday, March 12, 2025

यूक्रेनी राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने दिया भारत आने का न्योता,जेलेंस्की बोले -मुझे आपके महान देश में आकर होगी खुशी

Prez Zelensky India visit :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन और पोलैंड की यात्रा से स्वदेश वापस आ गये हैं.भारत वापसी से पहले पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदोमीर जेलेंस्की से राजधानी कीव में मुलाकात की . दोनों राष्ट्रध्यक्षों के बीच युद्ध की स्थिति से निकलने और शांति के समाधान पर व्यापक बातचीत हुई. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मेजबान जेलेंस्की को भारत यात्रा का न्योता भी दिया.  भारत के निमंत्रण पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ” मुझे महान” देश की यात्रा करके खुशी होगी.

Prez Zelensky India visit पर क्या बोले ?

जेलेंस्की ने कहा कि मैंने आपके महान देश के बारे में काफी कुछ पढ़ा है लेकिन अभी अफ़सोस की बात है कि युद्ध के दौरान  मेरे पास देखने का समय नहीं है. मुझे भी आपके देश की बहुत जरूरत है. ये आपकी ऐतिहासिक स्थिति के बारे में नहीं है, लेकिन कौन जानता है…शायद आपका देश इस समय राजनयिक प्रभाव में कुंजी साबित हो.जैसे ही आपकी सरकार और प्रधानमंत्री मुझसे मिलने के लिए तैयार होंगे, तो मुझे भारत आने में खुशी होगी.जेलेंस्की ने कहा कि उनकी यात्रा यूक्रेन की स्थिति पर भी निर्भर करेगी.

यूक्रेनी रीष्ट्रपति अपनी सुविधा के अनुसार आ सकते हैं भारत  

वहीं विदेश मंत्री ने एस जयशंकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के सामने अपनी सुविधा के मुताबिक आने का निमंत्रण दिया है. विदेश मंत्री ने पीएम और जेंलेस्की की मुलाकात पर कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को उनके देश में शांति बहाली के लिए भारत की इच्छा से अवगत कराया कि भारत हर ‘संभव’ तरीके से उनके देश में शांति बहाली में योगदान करने की कोशिश करेगा. विदेश मंत्री ने कहा कि “यह बहुत विस्तृत, खुली और कई मायनों में रचनात्मक वार्ता थी. बातचीत कुछ हद तक सैन्य स्थिति, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा जैसी चिंताओं और ‘शांति के लिए सभी संभव तरीकों’ पर केंद्रित थी.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news