Budget Session: शुक्रवार को संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू हो गया. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.
हमारे युवा हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं: राष्ट्रपति मुर्मू
बजट सत्र अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि देश के युवा हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने कहा, “आज हमारे युवा स्टार्टअप से लेकर खेल और अंतरिक्ष तक हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं…भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीक अपनाने के क्षेत्र में दुनिया को रास्ता दिखा रहा है.”
राष्ट्रपति मुर्मू ने सरकार के ‘इंडिया एआई मिशन’ की सराहना की
इसके साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद को बताया कि सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत के योगदान को आगे बढ़ाने के लिए ‘इंडिया एआई मिशन’ शुरू किया है.
Budget Session: साइबर अपराध, डीपफेक पर राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने डीपफेक और साइबर अपराधों पर कहा, “मेरी सरकार साइबर सुरक्षा में दक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है. डिजिटल धोखाधड़ी, साइबर अपराध और डीपफेक सामाजिक, वित्तीय और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां हैं.”
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘6 महीने में 17 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की गईं’
इसके साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “आज, कई वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनें संचालित की जा रही हैं. पिछले छह महीनों में, 17 नई वंदे भारत ट्रेनें और एक नमो ट्रेन शुरू की गई हैं. सरकार एक राष्ट्र, एक चुनाव और वक्फ (संशोधन) विधेयक की दिशा में तेजी से काम कर रही है. पिछले एक दशक में, मेरी सरकार ने ‘विकसित भारत’ की यात्रा को नई ऊर्जा दी है.”
सरकार ने पिछले 6 महीनों में बुनियादी ढांचे में रिकॉर्ड निवेश किया है: राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि, “पिछले छह महीनों में, मेरी सरकार ने भविष्य के बुनियादी ढांचे में रिकॉर्ड निवेश किया है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना पूरी हो गई है और अब देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत, चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाया गया है.”
सरकार कृषि उपज को उचित मूल्य देने के लिए काम कर रही है- राष्ट्रपति मुर्मू
खेती-किसानी की बात करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि सरकार कृषि उपज को उचित मूल्य देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने भारत को मौसम के अनुकूल और जलवायु के अनुकूल बनाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये की लागत से ‘मिशन मौसम’ शुरू किया है.
‘अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति बदल गई है’- राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति बदल गई है.
वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में पहुंच गई है- राष्ट्रपति
राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद को बताया, “वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में पहुंच गई है, प्रभावित जिलों की संख्या में भारी गिरावट आई है और यह 38 हो गई है.” उन्होंने कहा, “मेरी सरकार ने देश की सीमाओं की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.”
ये भी पढ़ें-बारामुल्ला सांसद इंजीनियर राशिद ने संसद सत्र में भाग लेने के लिए अंतरिम जमानत मांगी