अयोध्या-लखनऊ :जनवरी 22 को श्री राम मंदिर Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है.पूरे यूपी शहर को राममय बनाने की हर कोशिस की जा रही है. इसी बीच लखनऊ के व्यापारियों ने 22 जनवरी के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं. नवाबों के शहर लखनऊ में भी भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सड़कों पर भगवान राम के कट आउट और भगवान राम के भजन से पूरा माहौल भक्ति में किया जाएगा.
Ram Mandir के दर्शनार्थियों को ईवी प्लस बनायेगी सुलभ
अयोध्या में दर्शनार्थियों के दर्शन मार्ग को सुलभ बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ‘जीरो कार्बन एमिशन’ वाली ‘ईवी प्लस’ गोल्फ कार्ट सड़क पर उतार दी हैं. जन्मभूमि से लता चौक के रूट पर चलने वाली इन गाड़ियों का किराया 10 रुपए है.शुरुआत में ऐसी कुल 15 गाड़ियां अयोध्या की सड़कों पर उतारी गई हैं. ऐसी ही एक ईवी चला रहे ड्राइवर ने बताया कि भारी संख्या में श्रद्धालु इससे सवारी कर रहे हैं. इसमें 8 से 9 यात्री एक बार में बैठ सकते हैं. इनसे ध्वनि और वायु प्रदूषण नहीं फैलेगा
ई-वाहनों के जरिए श्रद्धालु और पर्यटक कर सकेंगे यात्रा
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए 15 टाटा टिगोर ई-वाहनों को संबद्ध किया है. जल्दी ही लखनऊ से अयोध्या के बीच इन ई-वाहनों के जरिए श्रद्धालु और पर्यटक यात्रा कर सकेंगे.इस सुविधा को व्हाट्सएप के जरिए एक्सेस किया जा रहा है.राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में लखनऊ की सड़क और चौराहे से लेकर अयोध्या रोड के सभी प्रमुख चौराहे, जैसे भूतनाथ मार्केट, चिनहट, मटियारी, तिवारीगंज चौराहा को सुंदर बनाया जाएगा. लखनऊ में आदर्श व्यापार मंडल के व्यापारियों की इस पहल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अनिल ने भी स्वागत किया है.
एलईडी स्क्रीन लगाकर जनता के लिए सीधा प्रसारण होगा
एडीए द्वारा विकसित ऐप के जरिए इस सुविधा का संचालन होगा. गूगल लोकेशन के जरिए पिक एंड ड्रॉप फैलिलिटी की तर्ज पर कार्य कर रही ईवी प्लस परिवहन सेवा में 200 वाहनों को फ्लीट में शामिल करने का लक्ष्य है.व्यापारियों के साथ बैठक में अयोध्या रोड, राजधानी और अन्य ठिकानों को सजाने और उन्हें राममय बनाने का संकल्प लेने की बात कही गयी. इस मौके पर 22 जनवरी को भगवान श्री रामचंद्र जी के कट आउट भी सड़क पर लगेंगे.भूतनाथ मार्केट में आदर्श व्यापार मंडल एलईडी स्क्रीन लगाकर जनता के लिए सीधा प्रसारण करेगा.अयोध्या रोड और राजधानी के अनेक बाजारों में भी भंडारे लगाए जाएंगे. इसके अलावा दीपमाला का भी आयोजन किया जाएगा. राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारी इसी तरह दीपक जलाकर दीपावली मनाई जाएगी और बाजारों को सुंदर बनाया जाएगा.