Friday, November 22, 2024

CCL10 की तैयारी शुरू कर दी गयी है ,आइए जानते हैं कब और कहां खेला जायेगा

CCL10 का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. क्रिकेट लीग 10 की तैयारी शुरू कर दी गयी है ,इसी बीच खबर आ रही है कि CCL10 को शारजाह में खेला जायेगा. आपको बता दें कि यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें क्रिकेटर्स मैदान में आपस में भिड़ते हुए दिखाई देते हैं.जिन्हें आप बड़े पर्दे पर देखते हैं. बताया जा रहा है कि CCL10 के सबसे मजबूत टीम में से एक भोजपुरी दबंग के ऑनर अभय सिन्हा होंगे और उनके साथ नितेश नैय्यर भी होंगे.

CCL10
CCL10

कब खेला जायेगा CCL 10 का मैच

पटना से आये भोजपुरी दबंग के ओनर अभय सिन्हा ने कहा कि इस बार का सीसीएल10 शारजाह में होगा. जिसे सुनकर सभी क्रिकेट खिलाड़ी बेहद उत्सुक हैं.पहली बार सीसीएल10 को भारत की सीमा के बाहर खेला जायेगा लेकिन इसका समापन अपने हिंदुस्तान में ही किया जायेगा. मुंबई में आयोजित एक समारोह में टीम के ऑनर अभय सिन्हा, रमेश नैय्यर और टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने सीसीएल10 की जानकारी देते हुए कहा कि टूर्नामेंट का कैलेंडर और शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीसीएल10 ,23 फरवरी 2024 शुक्रवार को शाम 7 बजे से शारजाह में होगा, जहां मुंबई हीरोज और केरला ब्लास्टर के बीच खेला जायेगा. वहीं कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल यादव, सहित सितारों से सजी पिछले साल की रनर्स अप भोजपुरी दबंग का पहला मैच 24 फरवरी को तेलुगु वारियर्स के बीच शारजाह में दोपहर के 2.30 बजे से खेला जायेगा.

इसके बाद भोजपुरी दबंग का दूसरा मैच 2 मार्च को त्रिवेंद्रम में खेला जायेगा वहीं भोजपुरी दबंग 3 मार्च को चेन्नई में शाम 7 बजे से चेन्नई राइनोस से भिड़ेगी. चौथा और आखिरी लीग मैच बंगाल टाइगर्स के साथ 9 मार्च को चंडीगढ़ में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. लीग मैच के बाद प्ले ऑफ मुक़ाबले 15 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें पहला क्वालीफायर और पहला एलिमिनेटर विजाग में खेला जाएगा. विजाग में ही बाकी के सारे प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल भी खेले जाएंगे. वही भोजपुरी दबंग की ब्रांड एम्बेसडर अम्रपाली भी नजर आएँगी और भोजपुरी फिल्म के बाकी एम्बेसडर का नाम भी जल्दी ही बताया जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news