लखनऊ: यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर मीट के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. लखनऊ को मेहमानों के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश विदेश से आने वाले मेहमानों को किसी तरह की मेडिकल सुविधा की दिक्कत ना हो इसके लिए मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. सीएमओ के अधीन काम करने वाले मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां 16 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दी गई हैं. इन मेडिकल स्टॉफ को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 (IPGIC-2023) में आने वाले मेहमानों के मेडिकल देखभाल की जिम्मेदारी दी गई है.
शासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अगले 16 फरवरी तक मेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं केवल विशेष परिस्थितियों में अफसरों से अनुमति के बाद ही किसी को छुट्टी मिल सकेगी.
बताया गया है कि 200 मेडिकल स्टॉफ की टीम को इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 के मेहमानों की सेहत की जिम्मेदारी दी गई है .
मेहमानों की चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यूपी के कई जिलों से डॉक्टरों और स्टॉफ को बुला लिया गया है.फिलहाल 90 डाक्टरों को ड्यूटी पर लगाया गया है. बाकी को रिजर्व में रखा गया है. ग्लोबल समिट के लिए आये मेहमानों के रुकने के लिए जो टेंट सिटी बनाई गई है वहां 2 अस्थाई अस्पताल बनाये गये हैं. इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.
पुलिस कर्मियों की छुटिटयां भी रद्द रहेगी.
ग्लोबल समिट 2023 के लॉ एंड आर्डर को बनाये रखने के लिए पहले ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. केवल उन्ही पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिलेगी जिनकी खुद शादी होने वाली हो या भाई बहन की शादी हो.
10 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा UPGIS-2023
आपको बता दें कि 10 से 12 फरवरी तक यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन होगा.इसके लिए देश विदेश के बड़े कारोबारियों का जमावड़ा लखनऊ में रहेगा. ये आयोजन तीन दिन चलेगा. प्रदेश सरकार के लिए ये आयोजन बेहद खास है.यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट में 41 देशों के प्रतिनिधि शामिल होगें. इसमें 10 पार्टनर कंट्रीज भी हैं. सरकार को उम्मीद है कि करीब 10 हजार विदेशी मेहमान इस समिट के लिए लखनऊ आयेंगे.मेहमानों के रहने के लिए लखनऊ में टेंट सिटी का निर्माण किया गया है.