माफिया मुख्तार अंसारी को बुधवार को प्रयागराज कोर्ट ने पेश किया गया. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड में 10 दिन के लिए सौंप दिया. कोर्ट से ED ने 14 दिन की रिमांड की मांग की थी. ED एक बार फिर मुख्तार अंसारी से कई मुद्दों पर पूछताछ करेगी. आपको बता दें अंसारी बांदा जेल में बंद है.
बुधवार को उसे बांदा जेल से ही प्रयागराज लाया गया था. मुख्तार से पहले ईडी उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले आतिफ रजा उर्फ शरजिल से बी पूछताछ कर चुकी है. फिलहाल दोनों जेल में ही बंद हैं.
23 दिसंबर की दोपहर 2 बजे तक रहेगा ED की कस्टडी में
कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 23 दिसंबर की दोपहर दो बजे तक ED की हिरासत में भेजा है. माना जा रहा है कि इस दौरान ED मुख्तार से उसकी अघोषित संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी. पूछताछ के दौरान मुख्तार के साथ उनके दो वकील भी मौजूद रह सकते है. मुख्तार अंसारी के वकील ने रिमांड का विरोध करते कोर्ट से कहा कि मुख्तार पहले से बांदा जेल में बंद हैं. ईडी वहाँ आराम से पूछताछ कर सकती है. वकील ने कहा कि इस मामले में कोई रिकवरी भी नहीं होनी है.
एक साल पहले भी की थी ED ने मुख्तार अंसारी से पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ईडी एक साल पहले भी मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर चुका है. इस बार ED ने मुख्तार के खिलाफ बी वारंट जारी करवा उसे मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) की आपराधिक धाराओं में गिरफ्तार किया था. जिस वजह से एजेंसी को मुख्तार को प्रयागराज की एक कोर्ट में पेश करना पड़ा.