Thursday, November 21, 2024

Prashant Kishor: नीतीश पर बोले पीके – “मेरे बयान के बाद महागठबंधन छोड़कर NDA में भागे, 2025 में JDU को नहीं मिलेगी 20 सीट”

बिहार में जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ाने वाला बयान देते हुए भविष्यवाणी की है कि, “2025 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार चाहे NDA या महागठबंधन के साथ या अकेले चुनाव लड़ लें, उनकी पार्टी जदयू को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी, ये लिख कर रख लीजिए.” किशोर ने दावा किया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ उनकी एक ऐसी ही भविष्यवाणी के बाद छोड़ा है.

नीतीश ने मेरे भविष्यवाणी के बाद छोड़ा महागठबंधन का साथ-पीके

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि मैंने नीतीश कुमार के बारे में 4 से 5 महीने पहले कहा था कि महागठबंधन से अगर चुनाव लड़ेंगे तो 5 भी लोकसभा सीट उनको नहीं मिलेगी. नीतीश कुमार मेरी बात सुनने के बाद डर के महागठबंधन से भागे. उन्हें ज्ञात हो गया था कि प्रशांत किशोर कह रहा है तो सच में JDU को 5 सीट भी लोकसभा में नहीं मिलेगी.

Prashant Kishor बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर भी की भविष्यवाणी

वहीं 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा, “अब जहां गए हैं उसकी में भविष्यवाणी में कर देता हूं, आप लिखकर रखिए कि नीतीश कुमार अब चाहे जिस गठबंधन में लड़े या भाजपा के साथ लड़े, महागठबंधन से लड़े या अकेले लड़ जाएं, अगली बार यानी कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इन्हें 20 से कम विधायक आएंगे. जेडीयू को आगामी विधानसभा चुनाव में 20 विधायक भी नहीं आएंगे, अगर आएंगे तो मैं बिहार की जनता से माफी मांग लूंगा.”

नीतीश कुमार खुद को चतुर समझ रहे हैं-पीके

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के बार-बार पलटी मारने पर कहा कि “नीतीश कुमार चाहे भाजपा के साथ लड़े, महागठबंधन के साथ लड़े या किसी के साथ लड़े, बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है। आज जनता इतनी व्याकुल है, जनता ने नीतीश कुमार को वोट किया, लेकिन ये आदमी बार-बार पलटा है. जनता आज कितना असहाय महसूस कर रही है और नीतीश कुमार खुद को चतुर समझ रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-SIT report on Madrassa: यूपी में 13 हज़ार मदरसों पर गिर सकती है गाज, डिप्टी सीएम बोले-शिक्षा की आड़ में देश के खिलाफ गतिविधियां होगी तो जांच की जाएगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news