पटना – अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट और उत्पीड़न की खबर पर अब प्रशांत किशोर और जन अधिकारी पार्टी के नेता पप्पू यादव ने भी बिहार सरकार पर हमला बोल दिया. प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा – अपनी कुर्सी के अलावे नीतीश जी ने बिहार का सबकुछ अधिकारियों के हवाले छोड़ दिया हैं.
प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ” इतनी बड़ी घटना के बाद भी @Nitishkumar ने ख़ुद तमिलनाडु के CM से बात करना ज़रूरी नहीं समझा और इनके “घोषित उत्तराधिकारी” और Bihar के DyCM दो दिन पहले वहाँ के CM का बर्थडे समारोह मना रहे थे.”
पप्पू यादव ने पटना में दिया धरना
वहीं जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने पटना के गर्दनीबाग में घरना दे दिया है.पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर तमिलनाडु भवन का घेराव करेगी. पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि तमिलनाडु सहित भाजपा शासित प्रदेशों में लगातार बिहारियों पर हमला किया जा रहा है. नीतीश कुमार के साथ भाजपा और राजद दोनों सरकार चला रही है लेकिन दोनों ने बिहारवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया है.