राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने पूर्व सहयोगी बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जम कर हमला बोला है. दरअसल जेडीयू छोड़ने के बाद प्रशांत किशोर लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं.हाल ही में बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज किया था जिसके जबाव में नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर बीजेपी को गुपचुप तरीके से मदद करने का आरोप लगाया था. नीतीश कुमार के बायन पर आज प्रसांत किशोर ने अपनी प्रतिकिया देते हुए सुबह ट्वीट किया जिसमें नीतीश कुमार को पीएम मोदी के सात हाथ मिलाने की तस्वीरें थी. बाद में उन्होंने उसे खुद डीलिट कर दिया था.
नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें(प्रशांत किशोर) को 2005 से बिहार में क्या क्या हुआ है इसका ABC तक पता नहीं है. इस बयान के जवाब में प्रशातं किशोर ने आज शाम प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि सीएण नीतीश कुमार सर्वज्ञ हैं. उन्हें सब कुछ पता है, मुझे कुछ भी पता नहीं है. सीएम नीतीश कुमार पिछले 17 साल से राज्य के मुख्यमंत्री बने हुए हैं लेकिन अब तक उन्हें ये पता नहीं था कि राज्य में 10 लाख लोगौं के नाकरियां दी जा सकती है. अब उन्हें पता चला है, लेकिन अगर उन्होने राज्य के युवाओं के 10 लाख नोकरियां दे दी तो मैं उन्हें अपने नेता मान लूंगा .
'17 साल मुख्यमंत्री बने रहने का बाद नीतीश कुमार को समझ आय़ा है कि 10 लाख नौकरी जा सकती है.नीतीश कुमार दस लाख सरकारी नौकरी देकर दिखायें हम उनको अपना नेता मान लेंगे- प्रशांत किशोर,राजनीतिक रणनीतिकार pic.twitter.com/3wURbJSAVm
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 8, 2022