Sunday, November 3, 2024

Prashant Kishor: ये आदमी (नीतीश) चतुर नहीं है धूर्त है, JDU के 2025 में 20 विधायक भी आए तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा

बेगूसराय (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ), बिहार में सत्ता पलट के बाद जन स्वराज मंच के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “ये आदमी चतुर नहीं है निहायती धूर्त, बिहार की 13 करोड़ की जनता को ठग रहा है, जेडीयू को विधानसभा चुनाव में 20 विधायक भी नहीं आएंगे, अगर आएंगे तो मैं राजनीति से ले लूंगा संन्यास”

2025 विधानसभा चुनाव में जेडीयू के 20 विधायक भी नहीं आएंगे

नीतीश कुमार के इतनी बार पलटने के बाद भी क्या जनता सुधरेगी या नहीं, बेगूसराय में पूछे गए इस सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने एक बार फिर नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा, “लिख कर ले लीजिए जेडीयू अब चाहे जिस गठबंधन के साथ जाए. 2025 विधानसभा चुनाव में उसे 20 विधायक भी नहीं आएंगे, अगर आएंगे तो मैं राजनीति से ले लूंगा संन्यास” प्रशांत किशोर ने कहा नीतीश कुमार चाहे भाजपा के साथ लड़े, महागठबंधन के साथ लड़े या किसी के साथ लड़े, बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है.

ये आदमी (नीतीश कुमार) चतुर नहीं है निहायती धूर्त है

बिहार में सत्ता पलट के बाद जन स्वराज मंच के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, “ये आदमी चतुर नहीं है निहायती धूर्त, बिहार की 13 करोड़ की जनता को ठग रहा है. ” प्रशांत किशोर ने कहा, आज जनता इतनी व्याकुल है, जनता ने नीतीश कुमार को वोट किया, लेकिन ये आदमी बार-बार पलटा है. जनता आज कितना असहाय महसूस कर रही है. अगले चुनाव में बिहार की जनता सूध समेत इसका हिसाब करेगी.

एक नेता के खिलाफ जनता में सबसे ज्यादा गुस्सा है, तो वे है नीतीश कुमार

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं दावे के साथ कैमरे पर कह रहा हूं कि अगर किसी एक नेता के खिलाफ जनता में सबसे ज्यादा गुस्सा है, तो वे है नीतीश कुमार. आप किसी भी वर्ग से बात कीजिए, किसी सामान्य नेता से बात कीजिए, पब्लिक से बात कीजिए, नीतीश कुमार के अपने सपोटर, वोटर और पार्टी के नेताओं से बात कीजिए हर आदमी आज नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्द और गलत बात कह रहा है. ऐसा मत समझिए कि बिहार की जनता समझती नहीं है. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार हारने के डर से भाजपा की शरण में गए हैं.

ये भी पढ़ें-Tejashwi Yadav: ईडी दफ्तर पहुंचे तेजस्वी, मनोज झा बोले- विपक्ष को चुनाव भी लड़ना है और एजेंसियों से संघर्ष भी करना है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news