Friday, November 22, 2024

Prajwal Revanna Sexual Abuse case: बलात्कार के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को 6 दिन की एसआईटी हिरासत में भेजा गया

Prajwal Revanna Sexual Abuse case:  कर्नाटक अश्लील वीडियो मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को 6 दिन की एसआईटी हिरासत में भेज दिया गया है. एसआईटी ने प्रज्वल की 14 दिनों की हिरासत मांगी थी. प्रज्वल को कल देर रात बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया.

Prajwal Revanna Sexual Abuse case, एक महीने से विदेश में आरोपी रेवन्ना

हासन से सांसद रेवन्ना पिछले एक महीने से पुलिस के संपर्क से बाहर थे. वो चुनाव के बाद जर्मनी चले गए थे. इस बीच यहां कर्नाटक में उनके और उनके पिता के खिलाफ यौन उत्पीडन और बलात्कार के आरोप सामने आए और उन्होंने एक राजनीतिक मुद्दे का रुप ले लिया. प्रज्वल को आरोप लगने के बाद उनकी पार्टी से निलंबित कर दिया, उनके पिता को गिरफ्तार किया गया और फिर जमानत पर रिहा कर दिया गया, और उनके दादा पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने उनसे भारत वापस आकर जांच में शामिल होने की अपील की.

राजनयिक पासपोर्ट को रद्द होने की प्रक्रिया शुरु हो गई थी

चुनाव में प्रज्वल पर लगे आरोपों का मुद्दा गरमाने के बाद विदेश मंत्रालय ने उनके राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. प्रज्वल पर कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और उनकी रिकॉर्डिंग करने का आरोप है.

हिरासत में एक घंटा वकीलों से मिल पाएंगे प्रज्वल

पुलिस हिरासत में प्रज्वल के वकीलों को सुबह एक घंटे के लिए उनसे मिलने की अनुमति दी जाएगी. 33 वर्षीय प्रज्वल ने हसन से लोकसभा चुनाव लड़ा है, हासन से वो 2019 में भी जीते थे.
प्रज्वल के वकील ने कहा कि प्रज्वल एसआईटी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और उन्होंने मामले में किसी भी मीडिया ट्रायल के खिलाफ चेतावनी दी. परमेश्वर ने कहा, “प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी के म्यूनिख से करीब 12.40-12:50 बजे पहुंचे. चूंकि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट था, इसलिए एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और हिरासत में ले लिया तथा आज आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.” यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “…स्वाभाविक रूप से उन्हें गिरफ्तारी में सहयोग करना चाहिए था. उनके आव्रजन कागजात मंजूर किए गए और उन्हें (हवाई अड्डे से) बाहर लाया गया. चूंकि उनके पास राजनयिक पासपोर्ट था, इसलिए चीजें आसानी से हो गईं. सभी उचित प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.” यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार उनकी गिरफ्तारी के बाद और अधिक पीड़ितों से आगे आने की अपील करेगी, परमेश्वर ने कहा, “हमने पहले ही कहा है कि जिन लोगों को उनसे परेशानी हुई है, वे आगे आएं और एसआईटी तथा पुलिस को शिकायत दें, और हम उन्हें हर तरह की सुरक्षा प्रदान करेंगे. हमें आगे की घटनाओं का इंतजार करना होगा.”

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news