Sunday, September 8, 2024

सीएम योगी की तारीफ करना पड़ा महंगा, बाबरी के पक्षकार Iqbal Ansari के साथ हुई मारपीट

अयोध्या :  मुख्य्मंत्री योगी की तारीफ करना पूर्व मुस्लिम पक्षकार Iqbal Ansari को महंगा पड़ गया है. बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी को शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद कुछ लोगो ने पीट दिया. आरोप है कि मस्जिद के अंदर उनकी पिटाई की गई. इकबाल शिकायत पर रामजन्मभूमि थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. शिकायत में आरोप लगाया हिअ कि योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर उनकी साथ मारपीट की गई है. इकबाल ने बताया कि मस्जिद में खिड़की खोलते समय अयूब उर्फ़ पप्पू नामक व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता की है.

अयूब उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति ने Iqbal Ansari के साथ की अभद्रता

इकबाल अंसारी का कहना है कि वे योगी-मोदी सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते रहते हैं, जिससे कुछ लोग उनसे नाराज़ हो गए हैं. स्थानीय निवासी अयूब भी उनमें से एक है, और अयूब के साथ चार अन्य लोग भी थे. इकबाल अंसारी ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि शांति न रहे ताकि सौहार्द बिगाड़ने के लिए उन्हें चंदा मिलता रहे. उनके साथ हाथापाई करने वाले भी उसी मानसिकता के लोग हैं. इनके ऊपर प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें:PM Modi in Bihar : परिवारवाद पर खमोश रहे पीएम, जमुई में पाकिस्तान, भ्रष्टाचार से लेकर राम मंदिर तक को किया याद

पीएम और सीएम के काम से खुश हैं इकबाल अंसारी

रामनगरी अयोध्या के लिए इक़बाल अंसारी सौहार्द के प्रतीक माने जाते हैं. उन्होंने मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार किया और मुस्लिम पक्ष से भी फैसले का सम्मान करने की अपील की थी. इकबाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से काफी ज्यादा खुश रहते हैं. उन्होंने हमेशा सद्भाव को ही अपना संदेश बताया है. पिछले साल रामनगरी में हुए प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान इकबाल ने पीएम पर पुष्प वर्षा भी की थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news