बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी ने गर्मी के मौसम में चुनावी पारे को और बढा दिया है. हर दल अपनी तरफ से पूरी कोशिश और तैयारी में लगे हुए हैं. अप्रैल माह में बिहार में ऐसी ऐसी राजनीतिक गतिविधियां होने वाली हैं, जिस पर पूरी देश की नजरें टिकी रहेंगी.
सात अप्रैल को आएंगे राहुल गांधी
अप्रैल माह की बड़ी राजनीतिक खबरों में अहम खबर यह है कि आगामी सात अप्रैल को राहुल गांधी बिहार आने वाले हैं. राहुल गांधी सात अप्रैल को राजधानी में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. जनवरी से लेकर अप्रैल तक, यानि पिछले चार माह में यह तीसरा मौका होगा, जब राहुल गांधी बिहार के दौरे पर आएंगे. राहुल इससे पहले 18 जनवरी तथा चार फरवरी को बिहार आ चुके हैं. सात अप्रैल को राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी में उत्साह है.
14 अप्रैल को पशुपति पारस की रैली
पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा लोजपा पशुपति गुट के प्रमुख पशुपति पारस भी इस साल 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राजधानी में बडी रैली करने वाले हैं. पशुपति पारस की पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो न तो अभी एनडीए में है और न ही महागठबंधन का हिस्सा है. पशुपति पारस ने कई मौके पर स्पष्ट रूप से यह कहा है कि आगामी 14 अप्रैल को वह राजधानी में एक बड़ी रैली करेंगे और उस दिन इस बात का खुलासा करेंगे कि वह उनकी पार्टी किस गठबंधन का हिस्सा बनेगी. ऐसे में आगामी 14 अप्रैल को होने वाली पशुपति बारिश की रैली पर भी सबकी नज़रें टिकी रहेंगी.
निशांत की होगी सियासत में इंट्री !
15 अप्रैल के बाद सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के ऊपर भी सबकी नज़रें टिकी रहेंगी. दरअसल बिहार की राजनीति में काफी दिनों से यह बात चर्चा में है कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की बिहार की राजनीति में एंट्री हो सकती है. कुछ मौकों पर यहां तक दावा किया गया कि 15 अप्रैल के बाद निशांत कभी भी जनता दल यूनाइटेड को ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसे में बिहार की राजनीति में 15 अप्रैल की बात की तारीख पर सब की नज़रें टिकी रहेंगी.
24 अप्रैल को बिहार आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी माह बिहार आएंगे. बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री बिहार आएंगे और वह प्रदेशवासियों को कई योजनाओं की सौगात दे सकते हैं. इनमें पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी शामिल है. पीएम मोदी इसके अलावा कई नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी कर सकते हैं. पीएम मोदी इससे पहले फरवरी माह में ही भागलपुर आए थे. तब उन्होंने कई योजनाओं की सौगात भी दी थी.
राजद की पटना में रैली
24 अप्रैल को ही राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बड़ी रैली का आयोजन कर सकती है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को राजद एक बड़ी रैली करने की तैयारी में है. इसका नेतृत्व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करेंगे. इस रैली को लेकर के राजद की तरफ से जिला स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल के तमाम प्रकोष्ठ के नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है.