Wednesday, April 2, 2025

बिहार में ईद के मौके पर सियासी गर्मी, नीतीश कुमार के विधायक पहुंचे लालू के घर

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन सियासी नफे-नुकसान को देखते हुए राजनेताओं ने अपने स्तर पर कोशिशें भी शुरू कर दी हैं. राज्य में सत्तारुढ़ एनडीए के अहम घटक दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गुलाम गौस ने ईद के मौके पर लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं.

देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद के मौके पर बिहार में सियासी हलचल तब तेज हो गई जब नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक (MLC) गुलाम गौस आज सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शीर्ष नेता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने उनके घर पहुंच गए.

लालू के घर पर हुई मुलाकात

यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर नीतीश कुमार पहले से ही मुस्लिम नेताओं और संगठनों के निशाने पर बने हुए हैं. ऐसे में नीतीश कुमार के एमएलसी का आज ईद के दिन राबड़ी आवास जाकर लालू प्रसाद यादव से मिलने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

लालू यादव कई मुस्लिम संगठनों की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आयोजित धरने पर बैठ चुके हैं. इसके पहले भी जेडीयू के मुस्लिम नेताओं ने नीतीश कुमार से मिलकर इस विधेयक पर अपनी आपत्ति जताई थी. हालांकि गुलाम गौस ने किसी तरह की कयासबाजी के इतर दावा किया कि उनके लालू यादव जी से बेहतर रिश्ते रहे हैं, इसलिए आज ईद के दिन उन्हें मुबारकबाद देने आए थे.

वक्फ पर तारिक ने क्या कहा

इस बीच वक्फ को लेकर कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने उम्मीद जताई कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संसद में विवादास्पद वक्फ विधेयक के पेश किए जाने पर उसके खिलाफ रुख अपनाएंगे. अनवर ने ईद के अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्थानीय निवासियों के साथ नमाज अदा करने के बाद यह बात कही

जब अनवर को बताया गया कि अरशद मदनी जैसे मुस्लिन नेताओं की ओर से जेडीयू के अध्यक्ष की ओर से आयोजित इफ्तार के बहिष्कार की घोषणा से अप्रभावित नीतीश कुमार भी ईद की बधाई देने के लिए गांधी मैदान में मौजूद थे. अनवर ने कहा, “यह अच्छी बात है कि नीतीश ने उस परंपरा को बनाए रखा जिसका वे लंबे समय से पालन करते आ रहे हैं. लेकिन, हम यह भी चाहते हैं कि वह साबित करें कि कोई दिखावा नहीं कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news