मंगलवार को इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार करने पहुंची है. लाहौर में पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) के ज़मन पार्क आवास के बाहर पुलिस और वहां एकत्र हुए पीटीआई कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
इमरान खान ने जारी किया एक वीडियो
इमरान कान से अभी एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी भी दी है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आ रही है. इमरान ने अपने समर्थकों से कहा कि मेरी गिरफ्तारी के बाद भी संघर्ष जारी रखना.
Imran Khan released his message before arrest. pic.twitter.com/ErJy9PyA59
— Khaleej Mag (@KhaleejMag) March 14, 2023
वायरल हो रहे है पुलिस समर्थकों के वीडियो
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इमरान खान (Imran Khan) के घर में आसू गैस के गोले फैंके गए हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि पुलिस एक बख्तरबंद वाहन के पीछे इमरान के आवास की ओर धीरे-धीरे बढ़ी है. इस बख्तरबंद वाहन से पानी की बौछार से पीटीआई समर्थकों को तितर-बितर किया गया है. इसके साथ ही समर्थकों को पुलिसकर्मियों पर पथराव करते भी देखा जा सकता है.
Heavy Shelling started inside Imran Khan house at Zaman Park #زمان_پارک_پُہنچو #ZamanPark
pic.twitter.com/mW7qmXJbEP— Dr Hina (@hina98_hina) March 14, 2023
Tear Gas Shelling inside Zaman Park !
Residence of Former PM Imran Khan is Under attack pic.twitter.com/mQeervuURb
— MNA (@Engr_Naveed111) March 14, 2023
Police has entered Zaman Park to arrest Imran Khan.
Islamabad High Court must hurry up to suspend the arrest warrants 🙃 pic.twitter.com/8XnbMEWnKe— Shama Junejo (@ShamaJunejo) March 14, 2023
दोपहर बाद पहुंची है गिरफ्तारी के लिए पुलिस
आपको बता दें, दोपहर 2 बजे के बाद, इमरान (Imran Khan) को गिरफ्तार करने के इरादे से लाहौर में ज़मान पार्क आवास के बाहर बख्तरबंद पुलिस वाहन पहुंचे थे, लेकिन इस्लामाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उस मामले पर टिप्पणी करने से परहेज किया था जिसमें अधिकारी पीटीआई अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे.
Murderer hired by General Asim to kill Former PM Imran Khan @ImranKhanPTI have reached #ZamanPark
Reach Zaman Park Lahore right now.#زمان_پارک_پہنچوpic.twitter.com/9zRoxiAumF
— 🇺🇸 Bilal Khan ﷽ (@Peace4allpak) March 14, 2023
सोमवार को फिर जारी हुआ है इमरान खान के खिलाफ वारंट
सोमवार को तोशखाना मामले में सुनवाई करते हुए इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने लगातार दूसरी बार इमरान (Imran Khan) के खिलाफ फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत ने पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री को 18 मार्च तक अदालत में पेश करने का भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar assembly: विधानसभा में माइक तोड़ने वाले विधायक का वीडियो आया सामने, 2 दिन…