Wednesday, March 12, 2025

Imran Khan: लाहौर में गिरफ्तारी से पहले वीडियो जारी कर समर्थकों से बोले इमरान खान-मेरी गिरफ्तारी के बाद भी संघर्ष जारी रखना

मंगलवार को इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार करने पहुंची है. लाहौर में पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) के ज़मन पार्क आवास के बाहर पुलिस और वहां एकत्र हुए पीटीआई कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

इमरान खान ने जारी किया एक वीडियो

इमरान कान से अभी एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी भी दी है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आ रही है. इमरान ने अपने समर्थकों से कहा कि मेरी गिरफ्तारी के बाद भी संघर्ष जारी रखना.

 

वायरल हो रहे है पुलिस समर्थकों के वीडियो

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इमरान खान (Imran Khan) के घर में आसू गैस के गोले फैंके गए हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि पुलिस एक बख्तरबंद वाहन के पीछे इमरान के आवास की ओर धीरे-धीरे बढ़ी है. इस बख्तरबंद वाहन से पानी की बौछार से पीटीआई समर्थकों को तितर-बितर किया गया है. इसके साथ ही समर्थकों को पुलिसकर्मियों पर पथराव करते भी देखा जा सकता है.

दोपहर बाद पहुंची है गिरफ्तारी के लिए पुलिस

आपको बता दें, दोपहर 2 बजे के बाद, इमरान (Imran Khan) को गिरफ्तार करने के इरादे से लाहौर में ज़मान पार्क आवास के बाहर बख्तरबंद पुलिस वाहन पहुंचे थे, लेकिन इस्लामाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उस मामले पर टिप्पणी करने से परहेज किया था जिसमें अधिकारी पीटीआई अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे.

सोमवार को फिर जारी हुआ है इमरान खान के खिलाफ वारंट

सोमवार को तोशखाना मामले में सुनवाई करते हुए इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने लगातार दूसरी बार इमरान (Imran Khan) के खिलाफ फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत ने पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री को 18 मार्च तक अदालत में पेश करने का भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar assembly: विधानसभा में माइक तोड़ने वाले विधायक का वीडियो आया सामने, 2 दिन…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news