शुक्रवार सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर हंगामा देखने को मिला. सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्र के लोग ने की सुबह 6:00 बजे से ही बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर को घेर लिया. 10 सर्कुलर रोड पर स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को बुलाना पड़ा. लेकिन प्रदर्शनकारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर बैठ गए. उनका कहना ता कि वो गांव में पुलिस की मदद करते है. पुलिस के कहने पर गांव के छोटे-मोटे झगड़े सुलझाते है, लेकिन इसके बदले उनको कुछ नहीं मिलता. वह सरकार से वेतनमान देने और नौकरी नियमित करने की मांग कर रहे थे
उपमुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद खत्म हुआ धरना
पूर्व मुख्यमंत्री के घर के बाहर हंगामा बढ़ता देख बिहार के उपमुख्यमंत्री बाहर आए और प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म कर दिया. तेजस्वी यादव से बात करने के बाद ग्राम रक्षा दल सहित पुलिस मित्र के लोगों ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया है की उनकी मांगों पर बहुत जल्द ही विचार किया जाएगा. इसलिए अब वह लोग धरना प्रदर्शन खत्म कर रहे हैं .