रोहतास (संवाददाता- मिथिलेश कुमार) : जिले के डेहरी-नासरीगंज मुख्य मार्ग पर आयरकोठा थाने के समीप पुलिस- प्रशासन और खनन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से rohtas illegal sand mining के खिलाफ रोहतास छापेमारी की गई. संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस- प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने बालू लदे 06 हाईवा को जब्त कर लिया है.
डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से अवैध बालू के खनन एवं परिवहन को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिसको लेकर डेहरी अनुमंडल प्रशासन-पुलिस एवं खनन विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान खनन एवं परिवहन नियमों का उल्लंघन कर उनके मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाने वाले बालू लदे 06 हाईवा को जप्त कर लिया गया है.
जप्त किए गए सभी गाड़ियों के खिलाफ संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिस क्षेत्र में अवैध बालू खनन की शिकायतें प्राप्त हुई थी. वैसे सभी क्षेत्रो के कई घाटों का भी अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह और खनन विभाग के द्वारा निरीक्षण किया गया है. वही अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि आगे भी नियमों को ताख पर रखकर बालू खनन एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी.
आपको बता दें कि, रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के बडीहाँ, शंकरपुर A और B ,कटार, हुरका, बरन बिगहा,बेरकअप एवं बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के अमियावर,छोटकी सबदला, बड़की सबदला ,अतमीगंज बालू घाटो से खनन विभाग द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक सोन क्षेत्र से बालू का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. इसके साथ ही बालू घाटों से रात्रि के समय ओभरलोडेड गाड़ियों पर बालू लोड कर बगल के राज्य उत्तर प्रदेश में भेजा जा रहा है.
खनन नियमों का उल्लंघन कर पोकलेन मशीन के द्वारा सोन नदी से बालू का खनन कर ट्रक और हाईवा पर बालू लोड कर दिया जाता है. जिससे बालू माफियाओं को मोटी रकम की कमाई होती है. पुलिस प्रशासन और खनन विभाग की इस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए बालू लदे 06 हाईवा प्रमाणित करते हैं कि बालू माफियाओं के द्वारा बालू घाटों से नियमों का उल्लंघन कर बालू का खनन एवं परिवहन कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है.