संवाददाता अंजुम आलम, जमुई : 22 दिसंबर को सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव के पास बंधन फाइनेंस कंपनी के कर्मी से करीब 70,000 रुपए नगद समेत अन्य सामानों की लूट और गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक लुटेरा को गिरफ्तार Robber arrested कर लिया है.लुटेरे के पास से लूटी गई टैब और एक मारफो स्कैनर बरामद किया गया है. गिरफ्तार लुटेरा की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रानहन गांव निवासी राकी ठाकुर के रूप में हुई है.जानकारी शुक्रवार की दोपहर बाद कार्यालय कक्ष में जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी है.
Robber arrested : सामान बरामद
उन्होंने बताया कि बंधन फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट और गोलीबारी मामले में 22 दिसंबर को सिकंदरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था.उसके बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर जमुई उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.जिसमें सिकंदरा अंचल निरीक्षक श्रीकांत कुमार, सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार,एसआई मुकेश कुमार, मकसूद खान, जयप्रकाश तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावा डीआईयू की टीम को शामिल किया गया.उसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत मामले का उद्बोधन कर मोबाइल लोकेशन के तहत मामले का पर्दाफाश किया गया.इसके साथ ही एक अपराधी रॉकी ठाकुर को गिरफ्तार किया गया.रॉकी ठाकुर के पास से लूट किया गया टैब सहित अन्य सामानों को भी बरामद किया गया है.इस घटना में दूसरे अपराध कर्मी तन्नू यादव को जेल भेजा जा चुका है.