Youth Congress protest: बुधवार को बिहार में जहां बढ़ते अपराध, अग्निवीर, मंहगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने निकले थे. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और जमकर लाठियां चलाई. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को चोट आई. तो कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. आपको बता दें बिहार विधानसभा का सत्र जारी है और कांग्रेस कार्यकर्ता इसी दौरान विधानसभा का घेराव करना चाहते थे.
हमारी आवाज को दबाने के लिए लाठीचार्ज किया-कांग्रेस
प्रदर्शन में पुलिस के लाठी चार्ज पर कांग्रेस के एक्स हैंडल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है. कांग्रेस ने लिखा, “बिहार में जहां बढ़ते अपराध, अग्निवीर, मंहगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक से जनता परेशान है, वहीं विशेष राज्य के नाम पर सरकार झूठ बोल रही है। सरकार की इस नाकामी और मनमानी के खिलाफ इंडियन यूथ कांग्रेस और इंडियन यूथ कांग्रेस बिहार के साथियों ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास जी के नेतृत्व में पुरजोर प्रदर्शन किया. हमारी आवाज को दबाने के लिए लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया, हमारे साथियों के साथ बर्बरता की गई. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, रुकने वाले नहीं हैं। इस अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ते रहेंगे.”
Youth Congress protest: एक-एक लाठी का हिसाब होगा-श्रीनिवास
इसके साथ ही यूथ कांग्रेस के नेता श्रीनिवास ने भी एक वीडियो एकेस पर पोस्ट किया है जिसमें पुलिस कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसाती नज़र आ रही है. श्रीनिवास ने लिखा, “आज पटना में बिहार विधानसभा घेराव के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया है. डबल इंजन सरकार याद रखे, वो सरकार में सिर्फ समय के मेहमान है…एक-एक लाठी का हिसाब होगा..”
#Breaking : IYC कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज⚡
आज पटना में बिहार विधानसभा घेराव के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया है।
डबल इंजन सरकार याद रखे, वो सरकार में सिर्फ समय के मेहमान है…एक-एक लाठी का हिसाब होगा.. pic.twitter.com/SB2FxsQ4kq
— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 24, 2024
वो बल प्रयोग कर रहे थे- DSP
वहीं कांग्रेस के बर्बर लाठीचार्ज के आरोप पर DSP कोतवाली कृष्ण मुरारी ने कहा कि, “प्रदर्शनकारी काफी उग्र थे और वो अपने हिसाब से प्रदर्शन करना चाह रहे थे. जो मार्ग अधिकृत नहीं है उन्होंने उस मार्ग का प्रयोग किया. वो बल का प्रयोग कर रहे थे. हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनकी उग्रता और बढ़ गई. हमने वाटर कैनन का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया.”