शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने लाहौर में अपने जमान पार्क आवास पर चल रहे पुलिस ऑपरेशन की निंदा की, बताया जा रहा है कि इमरान खान के इस्लामाबाद जाने के लिए घर से निकलने के आधे घंटे बाद पुलिस उनके लाहौर के जमान पार्क आवास का दरवाज़ा तोड़ घर में दाखिल हो गई है. और वहां मौजूद इमरान समर्थकों को पीटते हुए उसके वीडियो वायरल हो रहे है.
🚨 Shocking footages coming from Imran Khan’s residence in Lahore.
Police is beating his house help. Thousands of Punjab Police personnel at Imran Khan’s Lahore residence where former first lady Bushra Imran Khan is also present alone with Khan’s sister Uzma. pic.twitter.com/9op47Lar3L
— Shiffa Z. Yousafzai (@Shiffa_ZY) March 18, 2023
इमरान ने इस मामले में ट्वीट कर कहा है कि, “इस बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं. ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी.”
Meanwhile Punjab police have led an assault on my house in Zaman Park where Bushra Begum is alone. Under what law are they doing this? This is part of London Plan where commitments were made to bring absconder Nawaz Sharif to power as quid pro quo for agreeing to one appointment.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 18, 2023
इस्लामाबाद क्यों गए है इमरान खान
इमरान खान तोशेखाना मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल की अदालत में पेश होने इस्लामाबाद गए है. उनपर पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा अपनी संपत्ति की घोषणाओं में कथित रूप से उपहारों के विवरण को छिपाने के लिए दायर एक शिकायत के मामले में कोर्ट में पेश होना है.
इमरान खान की गाड़ी का हुए एक्सीडेंट
इससे पहले लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि, खान की कार सुरक्षित है और इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गई है.
पिछले एक हफ्ते से गिरफ्तारी की कोशिश में है पुलिस
आपको बता दें इस्लामाबाद पुलिस पिछले एक हफ्ते से लगातार जमान पार्क में घुसने की कोशिश कर रही था. लेकिन इमरान खान के समर्थकों के साथ हो रही लगातार झड़प के बावजूद वो इमरान के आवास में घुस नहीं पाई थी.