Friday, November 22, 2024

Allahabad High Court में सुनवाई में देरी से पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने मांगी माफी, तब टली गृह सचिव की पेशी

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट Allahabad High Court ने गो हत्या के मामले में को गृह सचिव उत्तर प्रदेश की पेशी का आदेश पारित करने के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के आग्रह पर इसे टाल दिया.पुलिस कमिश्नर मामले की सुनवाई पर देरी से पहुंचे थे.तब तक कोर्ट अपना आदेश पारित कर चुकी थी और गृह सचिव को तलब करते हुए सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तिथि तय कर दी थी.

Allahabad High Court
Allahabad High Court

Allahabad High Court में सुनवाई होगी 2 दिसंबर को

पुलिस कमिश्नर के उपस्थित होने के बाद कोर्ट ने गृह सचिव को तलब करने के आदेश को टाल दिया. मामले की सुनवाई के लिए 2दिसंबर की तिथि तय की है.यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने सैफ अली खान की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया है.याची ने अपने खिलाफ 2019 में दर्ज हुए मुकदमे में हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल कर रखी है. कोर्ट ने मामला सामने आने के बाद पुलिस की विवेचना पर सवाल खड़े किए,कहा कि गो हत्या के मामले में पुलिस चार साल में विवेचना ही नहीं कर सकी.कोर्ट ने इसे लापरवाही माना और पुलिस कमिश्नर प्रयागराज को तलब करते हुए चार सालों में गो हत्या के मामलों में दर्ज प्राथमिकी में हो रही जांच की प्रगति रिपोर्ट हलफनामे पर प्रस्तुत करने का आदेश दिया.

कोर्ट की डेट पर ना आने के कारण आदेश हुआ पारित

कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर पुलिस कमिश्नर उपस्थित नहीं होते हैं तो गृह सचिव को इस मामले की पूरी रिपोर्ट लेकर उपस्थित होना होगा. बृहस्पतिवार को जब सुनवाई शुरू हुई तो याची अधिवक्ता की दलील और कोर्ट में मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद आदेश पारित कर दिया गया.कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि 17 नवंबर 2023 के आदेश के क्रम में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज उपस्थित नहीं हुए और न ही उनके द्वारा कोई शपथपत्र दाखिल किया गया. इस स्थिति में गृह सचिव उत्तर प्रदेश अगली सुनवाई पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों. ऐसा न करने पर कोर्ट उनके खिलाफ आदेश पारित करेगी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news