Friday, November 22, 2024

Nawada में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली महिला की हत्या करने वाले अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा: Nawada जिले के नगर थाना क्षेत्र सुदामा नगर में  एक ब्यूटीपार्लर में घुसकर कुछ आपराधियों ने ब्यूटी पार्लर महिला को चाकुओं से एक के बाद एक ताबड़तोड़ 24 वार किये थे, जिसके बाद ही महिला की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई थी. नवादा बुंदेलखंड थाना के पंचमुखी नगर स्थित गया रोड में राजकुमार प्रसाद की पत्नी श्वेता कुमारी जो डायमंड ब्यूटी पार्लर की संचालिका थी.

Nawada में हत्या करने वाले अपराधियों को किया गिरफ्तार
                                        Nawada में हत्या करने वाले अपराधियों को किया गिरफ्तार

जांच में पता चला कि राजकुमार प्रसाद की दो शादी हुई थी. पहली पत्नी रिंकी देवी दिल्ली शरीफ सोनार पट्टी पुश्तैनी मकान में अपनी सास के साथ रह रही थी. वहीं दूसरी पत्नी श्वेता कुमारी सुदामा नगर में किराए के मकान पर रहती थी. इस घटना में छानबिन करने पर चार व्यक्ति इसमें शामिल पाए गए हैं.  चारों व्यक्तियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है.

Nawada :दो लाख रुपए की सुपारी देकर कराई हत्या

बयान में बताया गया की राजकुमार की पहली पत्नी रिंकी देवी के द्वारा दो लाख रुपए की सुपारी देकर षड्यंत्र के तहत श्वेता कुमारी की हत्या करवाई गई. हत्या के बज में रिंकी देवी के द्वारा एक लाख सत्तर हजार रुपया भुगतान किया गया था. वही रिंकी देवी ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया हैं, जिसमें बताया गया कि राजकुमार अपनी दूसरी पत्नी श्वेता कुमारी की वजह से पहली पत्नी रिंकी देवी से अच्छा व्यवहार नहीं करते थे और बच्चों का देखभाल सही ढंग से नहीं हो रहा था.

इसी बीच रिंकी देवी की मुलाकात करण कुमार से हुई और बातचीत के कर्म में मोबाइल नंबर दिया गया फिर मोबाइल पर ही बातचीत हुई और रिंकी देवी के द्वारा श्वेता कुमारी को जान से मार देने के लिए कहा गया. जिसके बदले में करण कुमार एवं उनके साथियों के द्वारा दो लाख कि मांग की. रिंकी देवी ने अपने गहने बेचकर एक लाख सत्तर हजार रुपए दिए और बाकी पैसे बाद में देने को कहा.

ये भी पढ़ें : Comment on Ram Sita : बच्चों ने लगा दी टीचर की क्लास, स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल का मामला

गिरफ्तार अभियुक्त करण कुमार की पहचान पिता सुनील रविदास शाकिन पचोहिया थाना कादिरगंज, प्रिंस कुमार- उर्फ गोलू पिता भोला पासवान सकिन घोस्थवा थाना कादिरगंज, अविनाश कुमार और अंकित- पिता राकेश प्रसाद सकिन भनैल थाना कादिर, राहुल कुमार- पिता सतेंद्र पासवान सकिन घोषथावा थाना कादिरगंज, रिंकी देवी- पति राजकुमार प्रसाद उर्फ गुड्डू सकिन बली शरीफ सोनार पट्टी थाना नगर जिला नवादा के रहने वाले हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news