Sunday, November 3, 2024

78th Independence Day Celebration :  हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा के साथ लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहरायेंगे पीएम मोदी, रखेंगे विकसित भारत की तस्वीर

78th Independence Day Celebration :  आजाद भारत के 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश जश्न मनाने की तैयारी कर रहा  है. दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. इस साल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को एक थीम दिया गया. ये थीम है  “विकसित भारत @2024”.  प्रधानमंत्री मोदी इस बार 15 अगस्त को देश का तिरंगा फहराने के बाद देश की जनता को विकसित भारत के अपने रुपरेखा से अवगत करायेंगे. प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को अपने उस विजन के बारे मे बतायेंगे जिसमें 2047 तक स्वतंत्रता की शताब्दी वर्ष तक देश को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार की कोशिशों को आगे बढ़ाना है.

Independence Day Celebration at Lalqila
Independence Day Celebration at Lalqila

78th Independence Day Celebration में आयेंगे 6 हजार खास मेहमान  

मोदी सरकार ने जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 6 हजार खास मेहमानों को आमंत्रित किया है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर खासतौर से अटल इनोवेशन मिशन से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलिंटियर्स, आदिवासी  और किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौक पर देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पारंपरिक पोशाकों में 2 हजार से अधिक लोगों को बुलाया गया है. अलग अलग राज्यो से आये युवा देश की अलग अलग संस्कृिति की ढलक पेस करेंगे  .  इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के MyGov और आकाशवाणी के द्वारा आयोजित किये गये अलग-अलग ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के भी 3 हजार विजेता इस समारोह का हिस्सा बनेंगे.

सुबह लाल किले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी सुबह जब झंडा फहराने के लिए लाल किले की प्राचीर पर पहुंचेंगे तो वहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना के प्रमुख पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.  तीनों सेनाओं और दिल्ली पुलिस की टीम पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देगी. पीएम मोदी गार्ड का निरीक्षण करेंगे, जिसमें कोऑर्डिनेटिंग जवान और कमांडिंग अधिकरी शामिल होंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news