Thursday, February 6, 2025

खरगे के रावण वाले बयान पर बोले पीएम, ‘खरगे वैसा ही बोलेंगे जैसा उन्हें कहा जाएगा’, कलोल और अहमदाबाद में पीएम का रोड शो

गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में व्यस्त है. प्रधानमंत्री गुरुवार को पंचमहल के कलोल मैं थे यहां उन्होंने एक जन सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की थी.

खरगे ने वो कहा जो परिवार ने उन्हें बोलने कहा-पीएम
पीएम ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “खरगे जी का सम्मान करता हूं. वे वही कहेंगे जो कहने के लिए कहा गया है. कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है. रामभक्तों की भूमि पर उन्हें मोदी जी को 100 सिर वाला रावण कहने के लिए कहा गया.”
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अगर वे लोकतंत्र में विश्वास करते तो इस स्तर तक कभी नहीं जाते. वे एक परिवार में विश्वास करते हैं न कि लोकतंत्र में. वे उस एक परिवार को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और वह परिवार उनके लिए सब कुछ है, लोकतंत्र नहीं”
पीएम ने किया रोड शो
कलोल में पीएम ने अपनी सभा के बाद एक रोड शो भी किया.

जिसके बाद पीएम अहमदाबाद पहुंचे और यहां भी उन्होंने रोड शो किया
अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. देर शाम शुरु हुए इस रोड शो में पीएम 54 किमी लंबी यात्रा करेंगे. पीएम का रोड शो में 14 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया है. आपको बता दें पीएम मोदी का ये अबतक का सबसे बड़ा चुनावी रोड शो है. ‘पुष्पांजलि यात्रा’ नाम के इस रोड शो में पीएम अहमदाबाद की 13 और गांधीनगर की 1 सीट पर लोगों से वोट मांगते नज़र आए.

अमित शाह का अहमदाबाद में रोड शो
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में रोड शो किया. अमित शाह ने भी कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा और कहा “जितनी बार गुजरात में प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने अपशब्द का उपयोग किया, उतनी बार जनता ने बैलेट बॉक्स में जवाब दिया है. इस बार भी मोदी जी के अपमान का जवाब गुजरात की जनता देगी.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news