Monday, March 10, 2025

Coronavirus: हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम, कोरोना खत्म नहीं हुआ है, मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन करें

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने के साथ ही देश में भी कोरोना को लेकर टेंशन होने लगी है. खासकर गुजरात में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 के सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है. इसी को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एक हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड को लेकर ढिलाई न बरतने. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और बाकी जगहों पर सरकार सतर्कता बढ़ाने जा रही है. पीएम मोदी ने जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही मजबूत निगरानी रखने की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने साथ ही सभी लोग को मास्क पहनने की भी सलाह दी.

अधिकारी और मंत्री रहे मीटिंग में मौजूद

पीएम मोदी हाई लेवल रिव्यू मीटिंग करीब एक घंटे चली. इस मीटिंग में अधिकारियों के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद रहे. बैठक में कोरोना (Coronavirus) की मौजूदा चुनौती के मद्देनज़र तैयारियों की समीक्षा की गई और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़े- corona: कोरोना के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर…

विदेशी यात्रियों पर होगी खास नजर

कोरोना (Coronavirus) के नए वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने विदेश से ने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. विदेशों से आ रहे यात्रियों की हवाई अड्डों पर रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है. ये सैंपलिंग देश के सभी हवाई अड्डों पर की जा रही है.

केंद्र सरकार ने लोगों को न घबराने की सलाह दी है

ओमिक्रोन के नए वैरिएंट से संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि, इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल (Coronavirus) का पालन करने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सोशल दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क लगाने की सलाह दी गई है. सरकार ने इसके साथ ही कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव के नमूने INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news