Thursday, February 6, 2025

PM Nawada Rally: पीएम के पैर छूने से लेकर मंच पर लगी सीएम की तस्वीर तक पर आरजेडी ने साधा निशाना

PM Nawada Rally रविवार यानी 7 अप्रैल को बिहार के नवादा में पीएम नरेंद्र मोदी की कुंती नगर के मैदान में हुई रैली ने सोशल मीडिया में काफी हलचल पैदा कर दी है. इस रैली में सीएम के पीएम के पैर छूने और मंच की साज सज्जा को लेकर आरजेडी और सोशल मीडिया यूजर्स काफी सवाल उठा रहे हैं.

PM Nawada Rally – सीएम ने छूए पीएम के पैर

रविवार को नवादा में पीएम के संबोधन से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया जिसके बाद वो प्रधानमंत्री के बगल में आकर बैठ गए. कुछ बात करते हुए नीतीश कुमार मुसकुराए और हाथ जोड़कर पीएम नरेंद्र मोदी को प्रणाम किया. इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी के पैर छू कर भी प्रणाम किया. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए आरजेडी ने सीएम पर तंज कसा है.

‌पटन देबी की कसम इस जिनगी में आपको ना छोड़ेंगे.-यूजर्स

रविवार की रात बिहार आरजेडी के एक्स हैंडल पर कई वीडियो रीपोस्ट कर लिखा गया है, “मंच पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए.”
बिहार आरजेडी ने जो पोस्ट रीपोस्ट किए उसमें यूजर्स ने सीएम के पीएम के पैस छूने पर मज़े लिए है. एक यूजर कन्हैया भेलारी ने लिखा है, “पांव पकड़ के विनती बा.. हमरा कवनो मंत्री अउर आफिसर के यहां इडी मत भेजिएगा. ‌पटन देबी की कसम इस जिनगी में आपको ना छोड़ेंगे.”


तो वही दूसरे यूजर शक्ति सिंह यादव ने लिखा, “बिहार के मुख्य मंत्री जी आख़िर मोदी जी के चरण में गिर गए बिहार भी देख रहा है देश भी अब कितना ……इस …को बिहार अब बर्दाश्त नहीं करेगा.”

मंच पर सीएम की तस्वीर पर भी उठाए सवाल

वहीं आरजेडी के सोशल मीडिया हैंडल ने पीएम की रैली के मंच की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “पिछली बार तक नीतीश कुमार की फोटो प्रधानमंत्री के फोटो के पैरलल हुआ करती थी. अब नड्डा जी के बराबर पहुँच गए. वह भी बस फोटो तक सिमट गया है. कहीं से लग रहा है कि यह एनडीए की रैली है? रंग स्लोगन सिंबल सब एक ही पार्टी का। बाकी सब कहाँ हैं?”

4000 पार के बयान पर भी कसा तंज

वहीं आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नीतीश कुमार की ज़बान फिसलने का भी मज़ाक उड़ाया है. नवादा की रैली में सीएम नीतीश कुमार ने 400 पार के बीजेपी के नारे पर कहा कि एनडीए के पास 4000 सांसद होगें. इसी पर आरजेडी ने लिखा, “ND गठबंधन के 𝟰𝟬𝟬𝟬 से ज्यादा सांसद जीत कर आएँगे!” सच ही शंका जताया जा रहा है अब नीतीश जी की बुद्धि और वाणी पर उनका नियंत्रण नहीं है! जाने आजकल कौन सी चक्की का आटा खा रहे हैं! आटा ही खा रहे हैं या क्या खा रहे हैं, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा!”

ये भी पढ़ें-Chardham Yatra के लिए तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरु

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news