लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री मोदी PM Narender Modi जिहाद, मुस्लिम वोटबैंक, एक धर्म के लिए घुस बैठिए जैसे शब्दों का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस ने पीएम के ऐसे बयानों की शिकायत चुनाव आयोग से भी कि लेकिन चुनाव आयोग ने पीएम की जगह नोटिस बीजेपी अध्यक्ष के नाम दिया और कहा कि अपने स्टार प्रचारकों की जिम्मेदारी ले. इसके बावजूद पीएम लगातार हिंदू-मुस्लिम बयान बाजी कर रहे है. शनिवार को झारखंड के लोहरदागा में भी पीएम ने मुसलमानों को कांग्रेस का वोट बैंक बताया.
कांग्रेस जो चश्मा पहनती है, उसमें मुस्लिम वोटबैंक दिखता है-PM Narender Modi
झारखंड के लोहरदागा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अपने 60 साल के शासन में कांग्रेस ने देश को परिवारवाद और भ्रष्टाचार दिया. इसके अलावा एक और रास्ते पर कांग्रेस चली और वो रास्ता है – तुष्टिकरण, वोटबैंक की राजनीति. कांग्रेस जो चश्मा पहनती है, उसमें एक ही वोटबैंक दिखता है – वो है मुस्लिम वोटबैंक. कांग्रेस की इस नीति का बहुत बड़ा नुकसान हर किसी ने उठाया है. जबकि भाजपा सबका साथ-सबका विकास की बात करती है. भाजपा सरकार की नीतियों में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता. लेकिन कांग्रेस को ये करना ही नहीं है, समझने का तो सवाल ही नहीं है.”
#WATCH लोहरदगा, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अपने 60 साल के शासन में कांग्रेस ने देश को परिवारवाद और भ्रष्टाचार दिया। इसके अलावा एक और रास्ते पर कांग्रेस चली और वो रास्ता है – तुष्टिकरण, वोटबैंक की राजनीति। कांग्रेस जो चश्मा पहनती है, उसमें एक ही वोटबैंक दिखता है -… pic.twitter.com/JIBB3tP5s9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
मैं दलित, आदिवासी, OBC के आरक्षण में से रत्तीभर भी चोरी नहीं करने दूंगा
वहीं कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा, “ये मोदी की गारंटी है – जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलित, आदिवासी, OBC के आरक्षण में से रत्तीभर भी चोरी नहीं करने दूंगा… 10 वर्षों में मोदी ने माओवादी हिंसा से देश के एक बड़े हिस्से को मुक्त कराया है. लेकिन कांग्रेस आज भी माओवादी नक्सलियों का समर्थन कर रही है. अपना वोटबैंक बचाने के लिए कांग्रेस आतंकवादियों पर भी कार्रवाई नहीं करती.”
#WATCH लोहरदगा, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये मोदी की गारंटी है – जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलित, आदिवासी, OBC के आरक्षण में से रत्तीभर भी चोरी नहीं करने दूंगा… 10 वर्षों में मोदी ने माओवादी हिंसा से देश के एक बड़े हिस्से को मुक्त कराया है। लेकिन कांग्रेस आज भी… pic.twitter.com/sw3QV0rMRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बहुत मेहनत के बाद आतंकवादियों के स्लीपर सेल को हम तोड़ पाए हैं. लेकिन झारखंड में जो किया जा रहा है, वो खतरनाक है. यहां घुसपैठियों को बढ़ावा देने का और आदिवासी परिवारों को जमीन हड़पने का खेल हो रहा है. संथाल में PFI जैसे प्रतिबंधित संघठन कैसे अपना रैकेट चला रहे हैं? कैसे आदिवासियों के साथ ठगी कर रहे हैं? कैसे आदिवासी बेटियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं? आदिवासी बेटियों को विशेष तौर पर टारगेट किया जा रहा है. जब लोग इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो.”