PM Modi’s political successor ? प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी विरासत को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने बिहार के गोपालगंज में जनसभा के दौरान कहा कि मेरी अपनी कोई विरासत नहीं है. मेरे वारिस आप हैं. दरअसल आज ही दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक बायन दिया जिसमे कहा कि पीएम मोदी ने अमित शाह को अपना उत्तराधिकारी बना दिया है और आने वाले समय में वो उन्हें प्रधानमंत्री बनायेंगे.
अरविंद केजरीवाल का दावा – पीएम मोदी इसबार अमित शाह को बनायेंगे पीएम
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी सभा में 500 लोग इकट्ठा नहीं हुए. दिल्ली आकर उन्होने जनता को गाली देने शुरु कर दिया और कहा कि आदमी पार्टी के समर्थक पाकिस्तानी है. अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने आपको प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है, प्रधानमंत्री बनाया नहीं है, और आप अभी से इतने अहंकारी हो गये कि दिल्ली के लोगों को गाली दे रहे हैं. केजरीवाल ने गृहमंत्री शाह को कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप पीएम नहीं बन रहे हैं क्योंकि 4 जून को बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है.
पीएम मोदी का बिहारवासियों से वादा
प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों का तो खंडन किया ही साथ ही बिहार की जनता के माध्यम देश भर को ये संदेश दिया कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि मैं अब पहले से और ज्यादा मेहनत करुंगा. मुझे आपके लिए, बिहार के भविष्य के लिए बिहार को विकसित बनाना है.
इंडी गठबंधन के लोग दे रहे है बद्दुआ
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे जैसे 4 जून का समय निकट आ रहा है इंडी गठबंधन के लोगों का तरफ से गालियों औक बद्दुआएं बढञती जा रही है.पीएम मोदी ने कहा कि इनसे ये बर्दाश्त नहां हो रहे है है लोग अगले पांच साल के लिए एक बार पर से मोदी को चुनने जा रहे हैं.
ये भी पढ़े:- Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम का गृहमंत्री अमित शाह से सवाल, क्या दिल्ली और…
इंडी गठबंधन घोटालेबाजों का गठबंधन है – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हु एकहा कि ये गठबंधन राजनीति का मंच नहीं है बल्कि लाखों करोड़ों के घाटालेबाजों की सम्मेलन लगता है. इन क मंच पर कर4ब 20 लाख करोड़ के घोटालेबाज एक साथ बैठते हैं. जब ये लोग एक साथ बैठते हैं तो इनमें तीन चीजें एक साथ दिखाई देती है- घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी.