PM Modi-Xi Jinping bilateral meeting : अब ये आधिकारिक है कि पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज ब्रिक्स समेमलन के दौरान रुस के कजान में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने इसके बारे में मंगलवार शाम को मीडिया को जानकारी दी .
LIVE | PM Modi & XI Jinping To Meet Tomorrow On The Sidelines Of BRICS Summit https://t.co/UcAIcgqxBB
— Hindustan Times (@htTweets) October 22, 2024
PM Modi-Xi Jinping bilateral meeting : 5 साल बाद द्विपक्षीय वार्ता के लिए मिलेंगे दोनो नेता
पीएम मोदी और चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पांच सालों के बाद एक बार फिर से द्विपक्षीय मुलाकात होने जा रही है.इससे पहले 2019 में दोनों नेताओं ने ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सममेलन के दौरान ही द्विपक्षीय मुलाकात की थी. भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से दिये गये बयान के मुताबिक दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात 23 अक्टूबर को होने वाली है , हलांकि ये बैठक आज कितने बजे होगी , इसका निर्धारण अभी नहीं हुआ है.
LAC विवाद सुलझने के बाद हो रही है मुलाकात
दरअसल एक दिन पहले ही भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC) पर पेट्रोलिंग को लेकर दोनो देशों के बीच सहमति बनी है. इस समझौते के संबंध में भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन डेमचौक और देपसांग से अपनी सेनाओं को पीछे हटाने और इलाके में पहले की तरह पेट्रोलिंग शुरू करने पर सहमत हो गये हैं. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशो की सेनाओं ने पट्रोलिंग करना शुरु कर दिया है, अब दोनो देशो की सेनाओं का पीछे हटना भी शुरु हो जायेगा.
चीन के साथ समझौते पर कितना भरोसा ?
दोनों देशो के बीच समझौता तो हो गया है लिकन दुनिया जानती है कि चीन अपने वादो को लेकर कितना ईमानदार रहा है, यानी चीन के कदम पर किसी को भरोसा नहीं है. ऐसे में पत्रकारों के सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनकी नजर भी बनी हुई है,लेकिन वादे के अनुसार भारत पहले डिसइंगेजमेंट होने का इंतजार करेगा.