Thursday, December 19, 2024

PM Modi आज जायेंगे राम सेतु,श्री रामनाथमस्वामी मंदिर में भी की पूजा अर्चना

तमिलनाडु : सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है. इससे पहले पीएम मोदी PM Modi देश के कई मंदिरों में जाकर दर्शन कर रहे हैं. पीएम मोदी इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रामेश्वरम में अंगी तीर्थ समुद्र तट पर पवित्र स्नान किया.समुद्र में डुबकी लगाने के बाद भगवान रामनाथमस्वामी मंदिर में पूजा की,रुद्राक्ष की माला पहने नजर आए पीएम मोदी ने तमिलनाडु के प्राचीन शिव मंदिर रामनाथमस्वामी मंदिर में प्रार्थना की. पुजारीयों द्वारा उन्हें पारंपरिक सम्मान दिया गया. उन्होंने मंदिर में आयोजित भजनों में भी हिस्सा लिया.

PM Modi
PM Modi

PM Modi ने श्री रामनाथमस्वामी मंदिर की पूजा

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के रामेश्वर द्वीप में स्थित शिव मंदिर का संबंध रामायण से है क्योंकि यहां का शिवलिंग श्री राम द्वारा स्थापित किया गया है. भगवान राम और सीता देवी ने यहां प्रार्थना की थी. तिरुचिरापल्ली जिले में श्री रामनाथमस्वामी मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी वायु सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.मंदिर में पूजे जाने वाले मुख्य देवता श्री रंगनाथ स्वामी है जो भगवान विष्णु का लेटे हुए रूप है. वैष्णव धर्म ग्रन्थों में इस मंदिर में पूजे जाने वाली मूर्ति और अयोध्या के बीच संबंध का उल्लेख है. ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु की जिस मूर्ति की पूजा श्री राम और उनके पूर्वज करते थे उसे उन्होंने लंका ले जाने के लिए विभीषण को दे दी थी. रास्ते में यह मूर्ति श्री रंगम में स्थापित कर दी गई. इसके अलावा इस मंदिर में कई महत्वपूर्ण स्थान है

आज जायेंगे राम सेतु

इसी क्रम में आज 21 जनवरी को पीएम मोदी उस जगह जाएंगे,जहां से रामसेतु का निर्माण हुआ था.पीएम मोदी आज सुबह करीब 9:30 बजे अरिचल मनाई पॉइंट का द्वारा करेंगे.इसके बारे में कहा जाता है कि यहीं से रामसेतु का निर्माण हुआ था.इसके बाद सुबह 10बजकर 15 पर वह कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे.कोठंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है.यह धनुषकोडी में स्थित है.धनुषकोडी के बारे में कहा जाता है कि यह वही स्थान है. जहां विभीषण पहली बार श्री राम जी से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी. कुछ किवदंतियों का यह भी कहना है कि इसी स्थान पर श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news