रविवार 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी 18 जून यानी मंगलवार को शाम वाराणसी आ रहे है. तीसरी बार वाराणसी से जीत हासिल करने के बाद पीएम का ये पहला दौरा है. पिछली बार की तुलना में वाराणसी में पीएम को इस बार कम मतों से जीत हासिल हुई. बीजेपी के 10 लाख से ज्यादा की जीत के लक्ष्य के मुकाबले तो पीएम को सिर्फ ढेड लाख से कुछ ज्यादा वोटों से जीत मिली इसलिए पीएम का ये दौरा खास माना जा रहा है.
किसान सम्मेलन में शामिल होने से होगी दौरे की शुरुआत
पीएमओ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पीएम मोदी मंगलवार को शाम करीब 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. पीएम यहां किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे. हलांकि इस सम्मेलन का स्थल अभी तय नहीं है. किसान सम्मेलन के बाद पीएम शाम करीब 7 बजे दशाश्वमेध घाट पर ‘गंगा आरती’ देखेंगे. इसके बाद रात करीब 8 बजे वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और दर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi Wayanad :केरल के वायनाड से पहली बार चुनाव लड़ेगी प्रियंका गांधी,राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट