कोरोना फिर सर उठा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 1,134 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 7,026 हो गए हैं.
कोरोना को लेकर पीएम ने कि हाई लेवल बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों का भी जायजा लया गया.
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीन पवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के राजीव बहल, नीति आयोग से वीके पॉल, गृह सचिव अजय भल्ला, और पीएमओ के अधिकारियों के साथ ही दूसरे कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
बुधवार को आए इस साल के सबसे ज्यादा एक दिन में मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 1,134 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 7,026 हो गए हैं. बुधवार के आंकड़ों पर एक नजर डाले तो ये इस साल के एक दिन में दर्ज होने वाले सबसे ज्यादा केस है.
इस साल अबतक हुई 5 मौतें
बात अगर इसबार कोरोना से होने वाली मौतों की करें तो अबतक हुई 6 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,814 हो गई. छत्तीसगढ़, केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत की सूचना है, जबकि दिल्ली में 2 मौत की पुष्टि की गई है.
बात पॉजिटिविटी रेट की करें तो ये देश में इस समय 1.09% दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.98% आंकी गई.
दिल्ली में इस साल कोरोना से हुई दूसरी मौत
बात अगर दिल्ली की करें तो दिल्ली में कोरोना से एक मरीज़ की और मौत हो गई है. इससे पहले 9 जनवरी को एक मरीज़ की मौत हुई थी. यानी इस साल अबतक दिल्ली में 2 लोग कोरोना से जान गवा चुकें है. बात अगर दिल्ली की संक्रमण दर की करें तो ये देश की संक्रमण दर के मुकाबले कई ज्यादा यानी 5.83 फ़ीसदी है.
वहीं बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1423 टेस्ट हुए हैं और 83 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 21 मरीज़ रिकवर हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Bilkis Bano Case: अलग पीठ करेगी बिलकिस बानो मामला की सुनवाई, मुख्य न्यायाधीश ने दिया जल्द पीठ गठित करने का आश्वासन