बाली(Bali,Indonesia)
G-20 समिट में हिस्सा लेने इडोनेशिया के बाली पहुंचे पीएम मोदी बुद्धवार को समिट में हिस्सा लेने आये देशों के प्रतिनिधियो से मुलाकात करेंगे. आज का दिन पीएम मोदी के लिए आज का दिन अतिव्यस्त रहने वाला है. पीएम मोदी जब से बाली पहुंचे हैं, राष्ट्रनाइकों के मिलने के साथ साथ लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं. पीएम मोदी ने बाली पहुंचने के बाद अपने व्यस्त कार्यक्रमों की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की हैं. पीएम मोदी के ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमे पीएम के व्यस्त कार्यक्रमों की झलकियां दिख रही हैं.
An eventful day at the G20 Summit in Bali. Sharing the day’s highlights… pic.twitter.com/xsNrrmmleV
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2022
इस बीच पीएम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमे पीएम चीन राष्ट्रपति से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. समिट के दौरान आयोजित भोज में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, इस बीच पीएम मोदी को देखकर अभिवादन के लिए हाथ बढ़ाते हैं. पीएम मोदी भी गर्मजोशी के साथ चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात करते नजर आये.भारत चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच ये तस्वीर महत्वपूर्ण है.
Watch: Indian PM Modi, Chinese President Xi shake hands at G20 dinner in Bali, Indonesia pic.twitter.com/qTZ1YOBNg3
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 15, 2022