Friday, December 27, 2024

PM Modi Review Meeting : जम्मू कश्मीर के ताजा हालात पर पीएम मोदी की गृहमंत्री और NSA के साथ की बैठक,J&K के ताजा हालात की ली जानकारी

PM Modi Review Meeting : जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलहाकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ बैठक की. पीएम को गृहमंत्रालय की  तरफ से जम्मू कश्मीर में पिछले 4 दिन में चार आतंकी घटनाओं समेत सूबे की वर्तमान स्थिति को बारे में जानकारी दी गई. पीएम मोदी को बताया गया कि किस तरह से जम्मू कश्मीर में आतंकियों से निबटने के लिए कार्रवाई की जा रही है.  वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने  आतंकवाद विरोधी अपनी पूरी क्षमताओं का इस्तेमाल करने के लिए कहा है.

PM Modi Review Meeting : पिछले चार दिन में 4 आतंकी घटनाएं

जम्मू और कश्मीर के रियासी , कठुआ और डोडा में आतंकियों ने पिछले 72 घंटों में चार बार हमले किये हैं. इन हमलावरों के ढूंढ़ने के लिए सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं. उंचे पहाड़ी इलाकों में आतंकियो को ढ़ूढ़ने के लिए ऑपरेशन चल रहे हैं, वहीं आतंकियों का सुराग देने के लिए  सरकार ने 25 लाख रुपये का इनाम और जानकारी गुप्त रखने का भी एलान किया है.

आज की बैठक मे पीएम को जम्मू कश्मीर मे आतंकवाद के खिलाफ उठाये दा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी गई.

एलजी मनोज सिन्हा से भी पीएम मोदी ने की बात

गृहमंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ ताजा स्तिथि पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी बात की. उपराज्यपाल (lG) मनोज सिन्हा ने उन्हें  शासन द्वारा किया जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने आम लोगों के लिए जारी की एडवायरी

जम्मू कश्मीर ने पुलिस ने बुधवार को जम्मू क्षेत्र में एडवायजरी जारी की जिसमें लोगों से संदिग्ध चीजों से सावधान रहने और संदिग्ध व्यक्तियों से सतर्क रहने की सलाह दी है.पुलिस ने लोगों को उनके वाहनों को कर भी सलाह दी है कि वो  अपने वाहन स्टार्च करने से पहले उसे अच्छी तरह से जांच लें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news