Monday, December 23, 2024

PM Modi Pilibhit : नवरात्र के पहले दिन पीएम मोदी ने की पीलीभीत में जनसभा,56 इंच की बांसुरी से हुए पीएम का स्वागत

पीलीभीत : PM Modi Pilibhit लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी आज पीलीभीत में हैं. उन्होंने यहां जनसभा के संबोधित करते हुए विपक्ष खास कर सपा और कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. PM Modi Pilibhit पीएम मोदी ने बिना किसी की नाम लिये कहा कि जो लोग राम मंदिर गये उन्हें विपक्ष वालों ने पार्टी से निकाला. पीलीभीत मां गोमती के उद्गम का स्थल है,यहां यशवंती का आशीर्वाद है. पीएम ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि इंडी गठबंधन के लोगों ने कैसे शक्ति के अपमान की कसम खाई है. कांग्रेस ने शक्ति का अपमान किया है, जिस शक्ति के सामने हम शीश झुकाते हैं, उस शक्ति को कांग्रेस उखाड़ने की बात करती है. पीएम मोदी ने कहा कि शक्ति का कोई उपासक इनको माफ नहीं करेगा.

PM Modi Pilibhit  भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत ये दिखा रहा है कि कुछ भी असंभव नहीं है. भारत दुनिया में जब सबसे तेजी से उभरने वाला देश बना तो आपको गर्व हुआ होगा. चंद्रयान पर जब भारत ने तिरंगा फहराया तो आपको गर्व हुआ होगा. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि कभी देश की कांग्रेस सरकार दुनिया भर से मदद मांगती थी लेकिन देश ने देखा कि कोविड के समय में हमने पूरी दुनिया में वैक्सिन और दवाइयां भेजी.दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट हुआ तो हम एक एक भारतीय को वहां से निकाल कर लाये. जब देश मजबूत रहता है तो दुनिया उसको सुनती है.

‘भारत विकास की नई सीढियां चर रहा है ‘

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने दिखा दिया कि भारत किसी से कम नहीं है. जब नीयत सही हो, हौसले बुलंद हो तो नतीजे भी सही निकलते हैं.पीएम मोदी ने देश मे हो रहे विकास का जिक्र करते हुए कहा कि आज हम चारो तरफ से विकसित भारत के निर्माण को देख रहे हैं. कहीं 4-6 लेन की सड़कें बन रही हैं, कहीं वंदे भारत , अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेने चल रही हैं.

जितना 14 साल में नहीं हुआ, हमने 7 साल में किया…..

पीएम मोदी ने यूपी की सरकारों का जिक्र करते हुए कहा कि पुरानी सरकार में जो फैक्ट्रियां बंद हो गई थी, वहां भी अब नई उर्जा मिल रही है. पीएम मोदी ने सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि 14 साल के इनके शासन में जितना पैसा गन्ना किसानों को मिला उससे ज्यादा पैसा योगी सरकार ने 7 सालों में किसानों को दे दिया है.पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब ही हर काम के पूरा होने की गारंटी है.

56 इंच की बांसुरी से हुआ पीएम मोदी का स्वागत 

प्रधानमंत्री मोदी पहल बार पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. पीलीभीत ने पीएम मोदी का स्वागत 56 इंच की बांसुरी देकर किया. पीलीभीत पूरी दुनिया में बांसुरी उद्योग के लिए मशहूर है .यापी सरकारी की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना ने इस शहर के बांसुरी उद्योग को एक नई आधुनिक पहचान दी है. पहली बार तराई के इस शहर में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 56 इंच की बांसुरी भेंट की गई. इस बांसुरी को हिना परवीन ने तैयार किया .

ये भी पढ़े:- 2024 Lok Sabha Elections: तेजस्वी यादव ने क्यों जोड़े पीएम के आगे हाथ, आरजेडी ने मुस्लिम लीग वाले बयान पर क्या कहा

पीलीभीत में 19 अप्रैल को होगा मतदान 

आपको बता दें कि यूपी के पीलीभीत में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट  डाले जायेंगे. यहां वर्तमान में बीजेपी से वरुण गांधी सांसद है लेकिन इस बार के लोकसभा  चुनाव में वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह पर कांग्रेस से आये जीतिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. पीएमम मोदी ने आज जीतिन प्रसाद के समर्थन में पीलाभीत में चुनाव प्रचार किया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news