प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर अपनी मां का अंतिम संस्कार किया. पीएम (PM Modi) की माताजी हीराबेन मोदी का कल रात अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया था. हीराबेन की उम्र 100 साल के करीब थी और कुछ दिनों से उनको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हीराबेन ने सुबह 3.30 बजे आखिरी सांस ली.
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। pic.twitter.com/PxK59jHVyw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2022
नीतीश कुमार ने जताया शोक कहा मां की जगह कोई नहीं ले सकता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की माँ हीरा बेन मोदी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि माँ का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है. माँ का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता . मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
तेजस्वी यादव ने भी जताया दुख
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी (PM Modi) की माताजी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी की माँ श्रीमती हीरा बेन के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि”
प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी की माँ श्रीमती हीरा बेन के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 30, 2022