शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगूल फूंकने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे. पीएम ने यहां, रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर, 4 लेन रायपुर-कोड़ेबोड़े खंड सहित 700 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अंतागढ़ से रायपुर चलने वाली नई ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद पीएम बीजेपी की विजय संकल्प महारैली शामिल हुए.
वो मेरी कब्र खोदने की बात करते है
बीजेपी की महारैली में पीएम ने पिर पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का जिक्र किया और कहा कि, “जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की कमीशनखोरी की गारंटी है तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं और वे मोदी को भला बुरा कहने लगते हैं इनकी नाराजगी ही प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है इसलिए जिनके दामन पर दागदार है वो आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं. उनको लगता है कि ऐसा करना से वे मोदी को डरा लेंगे”
पीएम ने भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने की गारंटी की बात भी दोहराई और कहा,” जो डर जाए वो मोदी नहीं. वो मेरी कब्र खोदने की बात करते है. “
#WATCH जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की कमीशनखोरी की गारंटी है तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं और वे मोदी को भला बुरा कहने लगते हैं इनकी नाराजगी ही प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है इसलिए जिनके दामन पर दागदार है वो आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। उनको… pic.twitter.com/wNhHJbHA6e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2023
कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम समझा है-मोदी
पीएम ने राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि राज्य की प्रगति में एक पंजा रुकावट बना हुआ है. पीएम ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। यहां पर कोयला माफिया, रेत माफिया, भूमि माफिया… न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं. यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन चुकी है इसलिए आज एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बदली जाएगी”
कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। यहां पर कोयला माफिया, रेत माफिया, भूमि माफिया… न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं। यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ सरकार… pic.twitter.com/AMv5OjGp5G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2023
पीएम ने कहा, “छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है. ये कांग्रेस का पंजा है ये लोग आपका हक छीन रहे हैं. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो किए थे उन में से एक राज्य में शराब बंदी लागू की जाएगी। लेकिन अब 5 साल होने को है और सच्चाई ये है कि कांग्रेस ने यहां पर हज़ारों करोड़ों रुपए का शराब घोटाला जरूर कर दिया है”
पीएम पर सीएम का बार-कहा आप आए झूठ की बयार बहने लगी
वहीं शुक्रवार सुबह पीएम का स्वागत करने वाले सीएम भूपेश बघेल ने पीएम की चुनावी रैली के बाद ट्वीट कर उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाया. सीएम ने लिखा, “आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी. प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए. यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है. अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी? आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने ग़लत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए. छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफ़ी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफ़ी हो गई थी. लेकिन भाजपा की सुई अटक गई है. भाजपा का ‘2100 रूपए क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है. वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है. अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता. आप भी नहीं.”
आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी.
प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए.
यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi defamation case: गुजरात हाईकोर्ट के फैसले से नाराज़ कांग्रेस, कहा-न्याय नहीं मिला