Wednesday, December 18, 2024

संसद में तकरार के बीच राहुल गांधी और खरगे से मिले पीएम मोदी,मुलाकात हुई क्या बात हुई ?

Rahul Gandhi-PM Modi Meeting : संसद में पक्ष विपक्ष के तकरार के बीच बुधवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे.

Rahul Gandhi-PM Modi Meeting : मुलाकात हुई क्या बात हुई ?

इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अगले अध्यक्ष के चयन पर चर्चा के लिए दोनो नेताओं से मुलाकात की.

दरअसल लोकसभा में नेता विपक्ष और राज्यसभा में राज्यसभा में कांग्रेस सहित पूरे विपश्र की अगुवाई करने वाले मल्लिकार्जुन खरगे दोनों ही प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली उस समिति का हिस्सा हैं, जो महत्वपूर्ण नियुक्तियों के मामलों की निगरानी करते हैं.

संसद में इन दिनों लगातार घमासान चल रहा है. बुधवार को ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान का आरोप झेल रहे गृहमंत्री अमित शाह का जोरदार बचाव करते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान करने वाले कांग्रेस के काले इतिहास की पोल खोल दी. अमित शाह के इस आरोप से मुख्य विपक्षी पार्टी हैरान है.

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान की बात करते हुए  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर खए बयान दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया है. विपक्ष ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अपने भाषण में डॉ. अंबेडकर का अपमान किया. जिसके बाद राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह पर निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की.

अमित शाह ने राज्यसभा मे कहा था कि आज कल एक फैशन हो गया है-  अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news