Friday, December 27, 2024

जम्मू के चुनाव में पीएम मोदी ने किया करगिल को याद,कहा-ये नया भारत है,घर में घुस कर मारता है

PM Modi Jammu : जम्मू कश्मीर में हो रहे चुनाव में तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी जम्मू में चुनावी रैली कर रहे हैं.यहां पीएम मोदी ने 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए कहा कि “आज ही की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी.पीएम मोदी ने कहा भारत ने दुनिया को बता दिया था कि यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने जब सर्जिकल स्ट्राइक किया तो कांग्रेस ने सबूत मांगा.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान की ही भाषा बोलती है.

PM Modi Jammu शहीद भगत सिंह को पीएम ने किया याद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू में चुनावी सभा को संबोधित किया. इससे पहले शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए ये उनकी अंतिम रैली है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पिछले हफ्ते उन्हें जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में जाने का अवसर मिला, जहां भी गए, वहां उन्हें भारतीय जनता पार्टी के लिए लोगों के बीच भारी उत्साह देखने के लिए मिला.

पिछले दो चरण में हुए मतदान से जोश में है भाजपा- पीएम 

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दो चरणों मे हुए भारी मतदान का उल्लेख करते हुए कहा कि मतदान के लिए बाहर आ रहे लोगों को देखने से साफ हो गया है कि जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. पीएम मोदी ने जम्मू की रैली में दावा किया कि जम्मू कश्मीर में पूर्ण बहुमत के साथ पहली बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

जम्मू कश्मीर में पीएम का एनसी और पीडीपी पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर से जम्मू कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस पर परिवार की राजनीति से त्रस्त होने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग इन 3 परिवारों की राजनीति से त्रस्त हैं. यहां के लोग अब आतंकवाद, खून-खराबा  और अलगाववाद नहीं चाहते हैं. यहां के लोग अपने औऱ अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य और शांति की चाह रखते हैं. यही कारण है कि अब यहां के लोग भाजपा की सरकार को समर्थन दे रहे हैं.

4 अक्टूबर को होगी मतगणना

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं, पहले दो चरण के चुनाव 18 सितंबर और  25 सितंबर हो चुके हैं.तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर होने जा रहा है .पहले चरण में जहां राज्य में 59 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं दूसरे चरण में भी 57.31 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. एक अक्टूबर को अंतिम चऱण की वोटिंग के बाद 4 अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के वोटों की एक ही दिन गणना होगी. 4 अक्टूबर को ही रिजल्ट का ऐलान भी हो जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news