प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को बिहार PM Modi in Bihar में है वो सोमवार देर रात पटना पहुंचे. पीएम ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिवंगत सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचकर की. पेम मोदी ने यहां सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की.
माननीय पीएम श्री @narendramodi जी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता, बिहार के विकास में अविस्मरणीय योगदान करने वाले, दिवंगत सुशील कुमार मोदी जी के आवास पर पहुंचकर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी और परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की। pic.twitter.com/my3eLnF87f
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 20, 2024
किसी भी नागरिक को bed rest की ज़रूरत न पड़े- PM Modi in Bihar
पटना से पहले पीएम पूर्वी चंपारण पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने यहां तेजस्वी यादव के बेड रेस्ट वाले बयान पर कहा, “जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, उन्हें पता नहीं होता मेहनत क्या होती है. मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को bed rest देगा. मेरी तो ये कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को bed rest की ज़रूरत न पड़े. देश का हर नागरिक ऊर्जा से और उत्सव से भरा हो…”
जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, उन्हें पता नहीं होता मेहनत क्या होती है।
मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को bed rest देगा।
मेरी तो ये कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को bed rest की ज़रूरत न पड़े।
देश का हर नागरिक ऊर्जा से और… pic.twitter.com/9r3PDmvo8X
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 21, 2024
मेरी विरासत भी आप हैं और मेरे वारिस भी आप हैं-पीएम मोदी
पूर्वी चंपारण के बाद पीएम मोदी महाराजगंज पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आपको गारंटी देता हूं, मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा, पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा. मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है. “मेरी अपनी कोई विरासत नहीं है, मेरी विरासत भी आप हैं और मेरे वारिस भी आप हैं. इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाना है. यहां पीएम मोदी ने खंबे पर चढ़ भाषण सुन रहे लोगों से कहा, मेरे लिए मेरे भाषण से ज्यादा आपकी जिंदगी मूल्यवान है. आप लोग पहले नीचे आए तब मैं भाषण करुंगा
मेरे लिए मेरे भाषण से ज्यादा आपकी जिंदगी मूल्यवान है।
– पीएम श्री @narendramodi#मोदीमय_पूरा_बिहार pic.twitter.com/uvyxHfCDPi
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 21, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जैसे-जैसे 4 जून पास आ रहा है मोदी के लिए INDI वालों की गालियां और बद्दुआ की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि मोदी को देश की जनता अगले 5 साल के लिए फिर से चुनने जा रही है..”