Saturday, November 23, 2024

PM Modi in Bihar: पीएम 2014 और 19 के वादें कब पूरे करेंगे-मीसा भारती, हमें उम्मीद थी कि पीएम विशेष राज्य का दर्जा देने पर बोलेंगे-तेजस्वी यादव

मंगलवार को पीएम मोदी ने बिहार के गया और पूर्णिया में जनसभाओं PM Modi in Bihar पर आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मीसा भारती ने जहां पीएम से पूछा कि ने 2014 और 2019 में जो वादे किए वे कब पूरे होंगे? तो वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि, “हमें उम्मीद थी पीएम बिहार को विशेष दर्जा देने पर बोलेंगे, लेकिन मोदी जी सिर्फ हमें गाली देंगे. अगर काम किया होता तो काम का जिक्र करते…”
आपको बता दें पीएम मोदी मंगलवार को बिहार के पूर्णिया और गया में थे उन्होंने यहां जनसभाओं एक तरफ जहां फिर आरजेडी के जंगलराज को निशाना बनाया वहीं दूसरी तरफ धारा 370 और राम मंदिर का नाम लेकर वोट मांगे.

2014 और 2019 में जो वादे किए वे कब पूरे होंगे? – मीसा भारती

पटना में राजद सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया में संबोधन पर कहा, “… RJD ने 17 महीनों में 5 लाख रोजगार देकर दिखाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार, MSP की बात क्यों नहीं कर रहे हैं? किसानों की आय दोगुनी करने की बात क्यों नहीं कर रहे हैं?…देश के लोग पूछ रहे हैं कि पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में जो वादे किए वे कब पूरे होंगे.”

अगर काम किया होता तो काम का ज़िक्र करते-तेजस्वी यादव

वहीं, PM मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम उम्मीद लगा रखे थे कि प्रधानमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने पर बोलेंगे. विशेष पैकेज पर बोलेंगे…लेकिन मोदी जी सिर्फ हमें गाली देंगे. अगर काम किया होता तो काम का ज़िक्र करते…” आपको बता दें गया में पीएम मोदी ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा था “मेहनत गरीब जनता करें और मलाई ये RJD वाले लूटें, मोदी के रहते ये मुमकिन नहीं है…“

आपको बता दें, लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा बिहार दौरा था. पीएम इससे पहले इसी महीने जमुई और नवादा संसदीय क्षेत्र में भी जनसभा कर चुकें हैं. आज जहां पीएम ने सभा कि उसमें से गया लोकसभा सीट पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं पूर्णिया सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें-PM Modi in Bihar: पूर्णिया और गया में इंडिया गठबंधन पर बरसे पीएम, कहा-आपका वोट बताएगा कि सनातन मिटेगा या सनातन विरोधी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news