प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर हमला बोला.
पीएम का विपक्षी गठबंधन INDA पर हमला
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक अंग्रेज ने बनाया था और ईस्ट इंडियन कंपनी को भी अंग्रेजों ने बनाया था. लोग इंडियन मुजाहिदीन और इंडियन पीपुल्स फ्रंट जैसे नाम भी रखते हैं. वे चेहरे पर कुछ और दिखाते हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और है.”
बैठक के बाद पार्टी के एक और नेता ने बताया कि, प्रधानमंत्री ने विपक्ष को ‘दिशाहीन’ भी कहा.
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संवाददाताओं से कहा, ”पीएम ने कहा कि विपक्ष के व्यवहार से पता चलता है कि उन्होंने आने वाले वर्षों के लिए स्थायी रूप से विपक्ष में रहने का फैसला किया है.” जोशी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि हताश और दिशाहीन विपक्ष के सामने हमें सतर्क रहना चाहिए.”
विकसित भारत के लिए पीएम ने दिया 2047 का टार्गेट
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है और हमें इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए और इसी सपने के साथ जीना चाहिए.”
जोशी ने कहा, पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 25 वर्षों के बारे में भी बात की और गठबंधन को आगे ले जाने का आह्वान किया.
तीसरे कार्यकाल में हम दुनिया की नंबर 1 अर्थव्यवस्था होंगे
जोशी ने बताया कि पीएम ने बैठक में कहा, “प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह भोर का समय है, चिंतन करने का समय है. 2014 में, हम दुनिया भर में अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, दूसरे कार्यकाल तक हम 5वें स्थान पर पहुंच गए, और उन्होंने कहा कि हम अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे.”
हम INDIA हैं- राहुल गांधी
प्रधानमंत्री के विपक्ष को ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिदीन और इंडियन पीपुल्स फ्रंट से तुलना करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट कर कहा, “आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी. हम INDIA हैं. हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे. हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे.”
Call us whatever you want, Mr. Modi.
We are INDIA.
We will help heal Manipur and wipe the tears of every woman and child. We will bring back love and peace for all her people.
We will rebuild the idea of India in Manipur.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 25, 2023
PM दिशाहीन हो गए हैं-खड़गे
वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने कहा कि, “हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें लेकिन वे अपनी पार्टी की बैठक में ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं. वे विपक्षी दलों द्वारा अपना नाम I.N.D.I.A रखे जाने से क्यों डर रहे हैं? वे पटना और बेंगलुरु में हमारी सफल बैठकों से घबराये हुए हैं. PM दिशाहीन हो गए हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या करें और कैसे करें. मणिपुर का मुद्दा राजस्थान, छत्तीसगढ़ या पश्चिम बंगाल जैसा नहीं है, यह इससे कहीं अधिक गंभीर है. यह देश के पूरे पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चिंता का विषय है. मणिपुर के बाद अब मेघालय, मिजोरम में स्थिति बिगड़ रही है. यह अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा का भी मुद्दा है. उन्हें महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की कोई चिंता नहीं है. “
#WATCH इतने सारे प्रतिनिधि संसद में 267 के तहत नोटिस दे रहे हैं। आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं। मणिपुर की बात हम कर रहे हैं और यहां प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी की बात कर रहे हैं: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे https://t.co/ANYxGoOd6g pic.twitter.com/FbcakaXjEI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
विपक्ष का लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला
आपको बता दें, संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ, लेकिन विपक्ष द्वारा मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग के कारण कार्यवाही बाधित हुई, विपक्षी नेताओं ने पीएम को बोलने के लिए मनाने की उम्मीद में लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.