आरक्षण Reservation को लेकर खड़ा हुआ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी आरक्षण का विरोध करने वाली बीजेपी आज खुद को आरक्षण का रक्षक बता रही है और कांग्रेस पर धर्म के नाम पर आरक्षण देने का आरोप लगा रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि जो संविधान बदलना चाहते है वो आरक्षण के साथ कैसे हो सकते हैं. पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों आज तेलंगाना में थे.
कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में लगी हुई है-पीएम
तेलंगाना के महबूबनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में लगी हुई है. कांग्रेस जानती है धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान विरोधी है. कांग्रेस ये भी जानती है की बाबासाहेब ने इसका विरोध किया था. धर्म के आधार पर आरक्षण देश को तबाह कर देगा। इससे नाजायज धर्मांतरण कराने वालों को बढ़ावा मिलेगा. फिर भी कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण से पीछे नहीं हट रही क्योंकि यही कांग्रेस का असली एजेंडा है.”
#WATCH तेलंगाना: महबूबनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में लगी हुई है। कांग्रेस जानती है धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान विरोधी है। कांग्रेस ये भी जानती है की बाबासाहेब ने इसका विरोध किया था। धर्म के… pic.twitter.com/1L9OGZso0U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
Reservation का चौकीदार संविधान है-खडगे
वहीं तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, “…आरक्षण का चौकीदार संविधान है… उनके(भाजपा) जितने लोग हैं वह आरक्षण हटाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके कितने नेताओं ने बयान दिया है कि उन्हें अगर 400 सीटें मिली तो वे संविधान को बदल देंगे.”
#WATCH हैदराबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…आरक्षण का चौकीदार संविधान है… उनके(भाजपा) जितने लोग हैं वह आरक्षण हटाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके कितने नेताओं ने बयान दिया है कि उन्हें अगर 400 सीटें मिली तो वे संविधान को बदल देंगे।” pic.twitter.com/HdlxFzrq4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
असल में कांग्रेस ने संविधान बदलने के बीजेपी नेताओं के बयानों में राम मंदिर का तोड़ पा लिया. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि 400 सीट आएगी तो संविधान बदल देंगे और कांग्रेस ने इस मुद्दे को पूरे चुनाव में जिंदा रखने का फैसला कर लिया.
ये भी पढ़ें-Kejriwal interim bail grant : अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत