नई दिल्ली : हाल ही में दिल्ली में आयोजित किये गये G20 SUMMIT के दौरान यहां आये लोगों के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र रहा भारतमंडपम (BHARATMANDPAM). भारत मंडपम की खूबसूरती और आर्किटेक्ट को देख कर लोग बेहद खुश नजर आये. इस बीच दिल्ली में एक कन्वेशन सेंटर बन कर तैयार हुआ है, जो ना केवल भारत मंडपम से कई गुणा बड़ा है बल्कि भारतीय संसकृति और भव्यता का अनोखा संगम भी है. दिल्ली के द्वारका में बने इस इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का नाम यशोभूमि Yashobhumi रखा गया है.
#WATCH | Prime Minister @narendramodi dedicates to the nation, the Phase 1 of India International Convention and Expo Centre (IICC), called ‘YashoBhoomi’, at Dwarka.#Yashobhoomi #Vishwakarma #PMVishwakarma @minmsme pic.twitter.com/yKSFtwOkHD
— DD News (@DDNewslive) September 17, 2023
पीएम मोदी ने Yashobhumi का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने आज इस इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर के एक हिस्से का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘ यशोभूमि’Yashobhumi दुनिया भर में भारत के वैभव के प्रतीक के रुप में जाना जायेगा. पीएम मोदी ने इस मौके पर देश के मनोरंजन जगत के लोगों और अंतराष्ट्र्य स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित करने वाले आयोजकों को यहां आकर कार्यक्रम करवाने के लिए आमंत्रित किया.
आधुनिक सुविधाओं से लैश है Yashobhumi
प्रधानमंत्री मोदी ने यशोभूमि Yashobhumi के उद्घाटन के दौरान बताया कि इस इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘ यशोभूमि’ में भारतीय संस्कृति और अंतराष्ट्रीय सुविधाओं का अद्भुत संगम है. यहां आने वालों को भारतीय संस्कृति और सौंदर्य का खास तरह का अनुभव होगा.
225 एकड़ क्षेत्र में बन रहा है Yashobhumi
आपको बता दें कि पूरा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ‘ यशोभूमि’ Yashobhumi लगभग 225 एकड़ भूमि क्षेत्र में बन हुआ है. यहां पूरी तरह से कंस्ट्रशन का काम तीन चरणों में पूरा किया जायेगा. अभी इस कंन्वेशन सेंटर का केवल पहला चरण पूरा हुआ है.ये कन्वेशन सेंटर दुनिया के सबसे बड़े MICE ( Meeting, Incentive, Conference and Exhibitions ) में शुमार होगा.
9 फ्लोर के इस भवन में 5 सौ से लोकर 11 हजार लोगों की के बैठने की सुविधा
यशोभूमि में कुल 9 फ्लोर बनाये जायेंगे जिसमें मेन हॉल के आलावा छोटे छोट हाल भी बनाये जा रहे हैं. मेन हाल में एक साथ 11 हजार लोग बैठ सकते हैं, वहीं जो छोटे हॉल होंगे उनमें 6 हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी. इसमें 15 कन्वेंशन रूम और 13 मीटिंग रूम भी हैं.इस परिसर में एक ओपन एरिया भी जिसे भव्य रुप दिया गया है. इस ओपन एरिया में एक साथ 5 सौ तक लोग बैठ सकते हैं. हर हॉल के साथ वीवीआईपी लाउंज बनाये गये हैं. पहले के निर्माण में 5 हजार 4 सौ करोड़ की लागत आई है. यशोभूमि को इस तरह से सुसज्जित किया गया है कि यहां बड़े बड़े मेगास्टरर कार्यक्रमों के साथ साथ एक्जीविशन, बैठकें और बड़े से बड़े सम्मेलन आदि का भी आयोजन आसानी से किया जा सकेगा. दूसरे चरण में यहां लक्जरी सुविधाओं के साथ 3500 होटल रुम बनाये जायेंगे.यहां निर्माण कार्य को पूरा होने में 2025 तक का समय लगेगा.
एयरपोर्ट से सीधी जुड़ा है यशोभूमि
यशोभूमि के उद्घाटन से पहले आज पीएम मोदी ने द्वारका में खास तौर से एयरपोर्ट के जोड़ने के लिए बनाये सेक्टर 21 से 25 के बीच बनाये गये एयरपोर्ट लाइन का शुभारंभ किया. ये एयरपोर्ट लाइन खास तौर से यशोभूमि आने वाले मेहमानों के एयरपोर्ट से लाने ले जाने में सुविधाजनक होगा.
यशोभूमि के निर्माण में पर्यावरण का विशेष ध्यान
आपको बता दे कि एशिया के सबसे बड़े और आधुनिक साज सज्जा से सुशोभित इस इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के निर्माण में पर्यावरण का खास ध्यान रखा गया है.यहां छत में सौर पैनल्स लगाये गये है ताकि बिजली की खपत कम हो.यहां जल संरक्षण पर खास ध्यान दिया गया है.
ये भी पढ़ें : – भारत मंडलपम से भी विशाल इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर Yashobhoomi उद्घाटन के लिए तैयार,पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन