Thursday, March 13, 2025

MV Ganga Cruise: काशी से डिब्रूगढ़ के क्रूज का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, 51 दिन की यात्रा पर निकला दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज

वाराणसी :  दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ (MV Ganga Cruise) अपने पहले सफर पर शुक्रवार को वाराणसी से रवाना हो गया. पीएम मोदी ने बटन दबाकर इस भव्य गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वसरमा और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ ही केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी संबोधित किया.

क्रूज पर्यटन इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर देगा-पीएम

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मोदी ने कहा, ‘वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच क्रूज (MV Ganga Cruise) सेवा की शुरुआत से पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र में प्रमुखता से लाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि काशी में गंगा नदी के पार बनी टेंट सिटी से वहां आने और रहने का एक और बड़ा कारण देश दुनिया के पर्यटकों श्रध्दालुओं को मिला है.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा विलास क्रूज सेवा और इन नई परियोजनाओं से पूर्वी भारत में व्यापार और पर्यटन से जुड़ी संभावनाओं का विस्तार होगा. उन्होंने इससे रोजगार के नये अवसर पैदा होने की उम्मीद भी जताई. उन्होंने कहा, “क्रूज पर्यटन (MV Ganga Cruise) का यह नया दौर इस क्षेत्र के युवा साथियों को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर देगा.”
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में मल्टी मोडल टर्मिनल, उत्तर प्रदेश और बिहार में फ्लोटिंग जेटी, असम में समुद्रीवहन कौशल केंद्र, जहाज मरम्मत केंद्र, टर्मिनल कनेक्टिवीटी परियोजना का भी शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इन परियोजनाओं का अनुमानित मूल्य 1,000 करोड़ रुपये है.

पीएम ने टेंट सिटी का भी किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर गंगा नदी के पार बनाई गई टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया. यह परियोजना शहर के घाटों के सामने विकसित की गई है जो विशेष रूप से काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद से वाराणसी में रहने की सुविधा प्रदान करेगी और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को पूरा करेगी. टेंट सिटी हर साल अक्टूबर से जून तक सक्रिय अवस्था में रहेगी। वहीं बारिश के मौसम में नदी का जल स्तर बढ़ जाने से इसे तीन महीने के लिए हटा लिया जाएगा.

51-दिवसीय क्रूज की योजना 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा की है

51 दिन के इस क्रूज (MV Ganga Cruise) की योजना में 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा का लक्ष्य रखा गया है. क्रूज विश्व धरोहर स्थल, राष्ट्रीय उद्यान, नदी घाट और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहर से होता हुए गुजरेगा.
बात एमवी गंगा विलास पोत (MV Ganga Cruise) की करें तो ये 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है. इसमें तीन डेक हैं साथ ही 36 पर्यटकों की क्षमता वाले बोर्ड पर 18 सुइट हैं, जिसमें पर्यटकों की सुख सुविधा की हर चीज को रका गया है ताकि उनका ये सफर यादगार और शानदार अनुभव से भर जाए. जहाज प्रदूषण मुक्त तंत्र और शोर नियंत्रण तकनीकों से लैस है.
एमवी गंगा विलास (MV Ganga Cruise) की पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल है. आपको बता दें डिब्रूगढ़ में एमवी गंगा विलास के आगमन की अपेक्षित तिथि मार्च 1, 2023 है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news