PM in Rajya Sabha: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन में कांग्रेस पर बी.आर. अंबेडकर के साथ बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि समाज सुधारक के प्रति पार्टी की नापसंदगी “दस्तावेजों द्वारा समर्थित” है.
बाबा साहब ने जो कुछ भी कहा, उससे कांग्रेस को परेशानी होती थी-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “हमें केवल इतिहास पर गौर नहीं करना चाहिए, क्योंकि मैं ऐसा कह रहा हूं… कांग्रेस ने बीआर अंबेडकर के साथ कैसा व्यवहार किया… वे उन्हें कितना नापसंद करते थे और बाबा साहब ने जो कुछ भी कहा, उससे कांग्रेस को परेशानी होती थी.”
पीएम मोदी ने कहा, “सब कुछ दस्तावेजों से समर्थित है… इसे प्रमाणित किया जा सकता है… कांग्रेस ने यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी कि बाबासाहेब चुनावों में हार जाएं… क्योंकि वे उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकते थे… उन्हें भारत रत्न के लायक नहीं समझते थे.”
पीएम मोदी ने ये बात राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए कही.
‘सबका साथ कांग्रेस के लिए संभव नहीं’: PM in Rajya Sabha
पीएम मोदी ने कहा कि ‘सबका साथ सबका विकास’ कांग्रेस पार्टी की समझ से परे है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यहां हम सबके विकास की बात करते हैं… इस बारे में पहले ही बहुत कुछ कहा जा चुका है… मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इसमें क्या दिक्कत है… सभी को इसमें शामिल होना होगा… इसीलिए देश ने हमें यहां बैठने का मौका दिया है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जहां तक कांग्रेस का सवाल है… उनसे सबका साथ-सबका विकास की उम्मीद करना बहुत बड़ी भूल है… यह उनकी सोच से परे है और यह उनके रोडमैप के अनुकूल भी नहीं है… क्योंकि यह एक बहुत बड़ी पार्टी है और एक वंशवाद को समर्पित है, इसलिए सबका साथ-सबका विकास उनके लिए संभव नहीं है…”
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने राजनीति का ऐसा मॉडल तैयार किया जिसमें फर्जी चीजें, वंशवाद, तुष्टिकरण… ये सारी चीजें एक साथ मिल गईं… जब ये सारी चीजें एक साथ मिल गईं तो सबका साथ का सवाल ही नहीं उठता… कांग्रेस के मॉडल में आपको पहले परिवार मिलेगा और यही कारण है कि उनकी नीति, उनके तरीके, उनके भाषण और उनके कार्य सभी उसी एक चीज के इर्द-गिर्द केंद्रित हैं जिसे वे संभालते रहे हैं…”
ये भी पढ़ें-Parliament: लोकसभा-राजयसभा 12 बजे तक स्थगित, विपक्ष ने ‘104 भारतीयों को वापस भेजे जाने’…