Monday, December 23, 2024

PM in Aurangabad: जनसभा को सुनने जुटने लगी भीड़, कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

औरगाबाद में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को दोपहर ढाई बजे औरंगाबाद के रतनुआ स्थित मैदान में जनसभा करेंगे.

अबकी पर 400 पर तथा मोदी मोदी के नारों से गूंजा कार्यक्रम स्थल

प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने लगी है. पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. यहां जमकर अबकी पर 400 पर तथा मोदी मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं.

सीएम और राज्यपाल भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कई केंद्रीय मंत्री मंच पर प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपी खुद कार्यक्रम स्थल की मॉनिटरिंग कर रही हैं. इस कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर 7 एसपी रैंक के अधिकारी लगे हुए हैं.

21 हजार करोड़ से अधिक की सौगात लेकर आएंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद में 21 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने वाले है. पीएम औरंगाबाद में करीब 2 घंटे रुकेंगे. फिर वहां से शाम 4 बजे बेगूसराय के लिए रवाना हो जायेंगे.
बीजेपी से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी औरंगाबाद में 18 हजार 188 करोड़ की सड़क राजमार्ग की 11 योजनाओं की सौगात राज्य को देंगे. इसके अलावा रेलवे की 826 करोड़ की 4 योजनाएं भी औरंगाबाद रीजन को सौंपेंगे. इसके अलावा 2188 करोड़ की लागत से बनने जल शक्ति मंत्रालय की 12 योजनाएं भी सौंपेंगे . इस तरह से पीएम मोदी शनिवार को औरंगाबाद में कुल 21 हजार 203 करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहार को सौंपेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news